
- क्रिकेटर यश दयाल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में यौन शोषण मामले में दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए याचिका दायर की है.
- यश दयाल पर शादी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने और कई अन्य लड़कियों से संबंध रखने का आरोप है.
- पीड़िता का दावा है कि यश दयाल ने उनसे शादी का वादा किया था और परिवार से भी उनकी मुलाकात कराई थी. लड़की ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
क्रिकेटर यश दयाल ने यौन शोषण मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका दायर कर पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. यश दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. उन पर बीएनएस की धारा 69 में एफआईआर दर्ज हुई है. यश दयाल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की है. यश दयाल ने वकील के माध्यम से प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में पीड़िता के खिलाफ तहरीर दी है.
यश दयाल पर गंभीर आरोप
क्रिकेटर यश दयाल को खिलाफ शादी का झांसा देकर एक लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में लड़की ने उन पर ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि यश दयाल के कई और लड़कियों से भी संबंध है. ये उसकी आदत है. यश के परिवार को भी इन रिश्तों के बारे में पता है. उन पर आरोप लगाने वाली लड़की का दावा है कि यश ने उनसे शादी का वादा किया था. करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई. फिर ये मुलाकात प्रेम में बदल गया.
यश के कई लड़कियों से रिश्ते
यश ने अपने घरवालों से भी उस लड़की की मुलाकात कराई. ये भेंट इसीलिए कराई गई क्योंकि यश उनके साथ शादी करना चाहता था. पर जब जब शादी की बात हुई, यश इसे टालता रहा. धीरे घीरे लड़की को लगा कि यश दयाल कहीं उनसे धोखा तो नहीं कर रहे हैं. लड़की को पता चला कि यश की ज़िंदगी में वो इकलौती लड़की नहीं है. यश के तो कई और भी लड़कियों से ऐसे ही रिश्ते हैं. जैसे जैसे लड़की को यश दयाल के सच का पता चला वो टूटती गई.
लड़की के पास यश के खिलाफ सबूत
उनका दावा है कि वो डिप्रेशन में चली गई. कई बार उन्होंने अपने को ख़त्म करने की कोशिश की. इस दौरान यश और उनके घरवाले उनसे झूठे वादे करते रहे. कहते रहे घर की बहू तो तुम ही बन कर आओगी. समय बीतता रहा. समय के साथ यश दयाल और लड़की के संबंध भी बदले. लड़की को लगा कि अब तो सारे रास्ते बंद है. फिर उन्होंने यश के खिलाफ यौन शोषण का केस कर दिया. ग़ाज़ियाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. लड़की का दावा है कि उनके पास सबूत के तौर पर कई सारे वीडियो, ऑडियो क्लिप, व्हाट्सएप चैट और फोटो भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं