भारत में कोरोना (Coronavirus in india) का कहर अभी थमा नहीं है. दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 491 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. वहीं, पिछले 24 घंटों में 43,910 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,10 लाख, 99 हजार, 771 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
फिलहाल, देशभर में एक्टिव मामले घटकर 4,06,822 रह गए हैं. देशभर में रिकवरी की औसत दर फिलहाल 97.39 फीसदी दर्ज की गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे बरकरार है. फिलहाल यह दर 2.38 फीसदी है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.27 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.
देशभर में अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 50.68 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. इनमें से कुछ डबल डोज तो कुछ सिंगल डोज के रूप में खपत हुई हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के 76 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,154 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 13,540 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,598 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,18,525 हो गयी जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,793 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,607 नए मामले सामने आए और 93 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 35,52,525 और 17,747 हो गई. राज्य में शनिवार से 20,108 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 553 कम हैं. वहीं 151 और मरीजों की मौत इस दौरान हो गई. मौतों की संख्या भी एक दिन पहले की तुलना में 36 कम है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,96,307 टेस्ट किए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे शहर में नौ अगस्त से दुकानें रात आठ बजे तक और रेस्तरां 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. यह जानकारी रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी.
दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है. एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं हुई. दो अगस्त और चार अगस्त को भी कोरोना से मौतों की संख्या शून्य थी. दिल्ली में इन 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,53,827 हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें से जयपुर, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ में तीन-तीन नए मामले शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बोरा ने ट्वीट किया, ''जांच में मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मेरे सपंर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 1243 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल मामले 9,87,070 हो गए जबकि 69 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 6435 हो गयी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड (कोरोना की दो वैक्सीन) की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले. (ANI)
कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.42 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.42 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया. (ANI)
आंध्र प्रदेश: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापट्टनम में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया। #COVID19 pic.twitter.com/BbrsNfxQ4f
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,239 है, जिसमें 12,681 सक्रिय मामले, 31,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 165 मौतें शामिल हैं. (ANI)
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,239 है जिसमें 12,681 सक्रिय मामले, 31,393 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 165 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/ZR3IiuGfpu
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2021
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 6,061 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,47,820 हो गयी जबकि 128 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,33,845 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.