विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Covid-19 Live Updates: देश में कोविड-19 का ग्राफ रोजाना नीचे जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 1.20 लाख नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3,380 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या रोजाना घटती जा रही है. 8 अप्रैल के बाद से आज सबसे कम नए मामले सामने आए हैं.

आज आए नए मामलों को जोड़ दिया जाए तो देश में कुल संक्रमित लोंगो की संख्या बढ़कर 2,86,94,879 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 15,55,248 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,97,894 मरीज घातक संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए हैं. 

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi: 

COVID-19 Updates: मध्यप्रदेश की जेलों से रिहा किये गये कैदियों की पैरोल बढ़ी
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मध्यप्रदेश की जेलों से पैरोल पर रिहा किए गये लगभग 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि और 30 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, '' वर्तमान में मध्य प्रदेश की जेलों से लगभग 4,500 कैदी 60 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर हैं. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने इन कैदियों की पैरोल अवधि और 30 दिन बढ़ाकर 90 दिन करने का निर्णय लिया है.'' (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 404 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 404 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,786 हो गई. वहीं, तीन और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 122 हो गई. अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 3,829 मरीजों का इलाज चल रहा है. (भाषा)
कोरोना अपडेट्स: US सांसदों का समान तरीके से टीका आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध
अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने कोविड-19 रोधी टीकों की ढाई करोड़ खुराकें भारत और अन्य देशों को देने के बाइडन प्रशासन के निर्णय की सराहना की. वहीं, कई सांसदों ने बाइडन प्रशासन से दुनिया में समान तरीके से टीका आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में कोविड-19 टीके की अतिरिक्त 75 प्रतिशत खुराकें संयुक्त राष्ट्र के सहयोग वाली 'कोवैक्स' पहल को आवंटित करने की योजना की घोषणा की. (भाषा)

COVID-19 India: भारत सरकार के ‘भ्रम’ के कारण कोविड-19 संकट पैदा हुआ : अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा कि भारत सरकार ने 'भ्रम में रहते हुए' कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए काम करने के बजाय अपने कामों का श्रेय लेने पर ध्यान केंद्रित किया जिससे 'स्किजोफ्रेनिया' की स्थिति बन गई और काफी दिक्कतें पैदा हुई. (भाषा)

Coronavirus Updates: दुनियाभर में 60 प्रतिशत कोविड-19 रोधी टीके चीन, अमेरिका और भारत को मिले: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि अब तक विश्व भर में वितरित किए गए कोविड-19 रोधी दो अरब टीकों में से करीब 60 प्रतिशत टीके महज तीन देशों चीन, अमेरिका और भारत को मिले हैं. डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस के वरिष्ठ सलाहकार ब्रुस एलीवर्ड ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. (भाषा)
संसदीय समिति की चेतावनी को अनसुना कर अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या क्यों घटाई गई: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड की संख्या कम पड़ जाने का उल्लेख करते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर पहली लहर के बाद विशेषज्ञों और संसदीय समिति की चेतावनियों को अनसुना करते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या क्यों घटाई गई? (भाषा)
दिल्ली में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने लॉकडाउन की पाबंदियों में कई सारी रियायतों की भी घोषणा की है. दिल्ली में सभी बाजार, मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स (साप्ताहिक बाजार के अलावा) खुलेंगे. बाजार ऑड-इवेन के आधार पर खुलेंगे, यानी किसी भी दुकान को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में नांदेड जिले के 1,179 गांव कोरोना वायरस से मुक्त

महाराष्ट्र के नांदेड जिले में कुल 1,604 गांवों में से 1,179 कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं जबकि 271 अन्य गांवों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नांदेड जिले में अभी तक कोविड-19 के 90,000 से अधिक मामले आए हैं और 1,800 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. 

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड में 16 तहसीलों में 1,604 गांव हैं. इनमें से 1,179 गांव कोविड-19 मुक्त हो गए हैं और चार जून को संक्रमण का एक भी मामला वहां नहीं आया. (भाषा)
Corona News Update: 24 घंटों में 36.50 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ

सोर्स- NDTV संवाददाता 
कोरोना अपडेट्स: 15.55 लाख एक्टिव केस 

कोरोना के 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Covid-19 LIVE Update: 58 दिनों बाद सबसे कम नए मामले 

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Corona Update" देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1.20 लाख  नए मामले, 3380 की मौत

भारत में कोविड-19 के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई. 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता  

Corona Update India: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर ऐलान कर सकते हैं सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12:00 बजे एक अहम डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. दिल्ली में लॉकडाउन खोलने संबंधित कर सकते हैं घोषणा. दिल्ली में सोमवार 7 जून सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है. 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Corona India Update: कोरोना वायरस से शेरनी की मौत, नौ अन्य शेर-शेरनी भी संक्रमित

तमिलनाडु में पहली बार राजधानी चेन्नई के पास स्थित एक चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक शेरनी की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य जानवर संक्रमित पाए गए हैं. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
कोविड-19 : डीयू अनाथ हुए छात्रों की फीस माफ करेगा

दिल्ली विश्वविद्यालय कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक को या दोनों को खोने वाले छात्रों की पूरी फीस माफ करेगा. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Corona Live Update: 24 घंटों में 4,548 नए मामले

असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,548 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4,263 लोग डिस्चार्ज हुए और 54 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल सक्रिय मामले: 50,765
रिकवरी दर: 87.02%

सोर्स- ANI
Covid India Update: मिजोरम में संक्रमण के 236 नए मामले

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 236 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,300 है जिसमें 3,433 सक्रिय मामले, 9,816 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 51 मौतें शामिल हैं. 

सोर्स- ANI

Corona Himachal Update: हिमाचल प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरिंद्र बरागटा का निधन 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक और भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरिंद्र बरागटा का आज सुबह चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com