झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपके और मेरे जीवन में कई समानताएं हैं। आपने चाय बेचकर संघर्ष करते हुए यहां तक की यात्रा की है और मेरी मां ने लोगों के घरों में बर्तन धोकर मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।'
झारखंड के मुख्यमंत्री ने आज यहां मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और उनका इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि केन्द्र में सरकार गठन के इतने कम दिनों के भीतर उन्होंने झारखंड जैसे छोटे राज्य पर ध्यान दिया और यहां की यात्रा की। उन्होंने कहा कि इस तरह झारखंड की ओर ध्यान देने से केन्द्र सरकार की ओर उनकी आस्था बढ़ी है।
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी आपके जीवन और मेरे जीवन में अनेक समानताएं हैं। आप का 15 अगस्त का लाल किले से दिया गया भाषण मैंने बहुत ही ध्यान से सुना था और गरीबों के प्रति आपकी संवेदनशीलता से मैं प्रभावित हुआ हूं। साथ ही मैं यह भी बताना चाहता हूं कि आप के कहे के अनुसार आप चाय बेचकर जीवन में संघर्ष करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री बने हैं। ठीक उसी प्रकार मेरी मां ने लोगों के घरों में बर्तन धोकर मुझे ऐसा बनाया जिससे आज मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री बन सका हूं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यहां हुई आम सभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा की तर्ज पर ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी जमकर हूटिंग हुई, लेकिन उन्होंने अपना भाषण न सिर्फ पूरा किया बल्कि लोगों को मंच की गरिमा बनाए रखने की नसीहत भी दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं