विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 28, 2023

27 साल का LLB छात्र है उमेश पाल हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड सदाकत, कमरे से मिलीं आपत्तिजनक चीजें

27 साल के एलएलबी के छात्र सदाकत खान को एसटीएफ ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी. आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था.

Read Time: 4 mins
27 साल का LLB छात्र है उमेश पाल हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड सदाकत, कमरे से मिलीं आपत्तिजनक चीजें
उत्‍तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पहली गिरफ़्तारी
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पहली गिरफ़्तारी हुई है. 27 साल के एलएलबी के छात्र को एसटीएफ ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक बदमाश अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. अरबाज़ पर 50 हज़ार का इनाम घोषित था, वो अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था. आरोप है वारदात के दौरान अरबाज़ असद की कार चला रहा था. सीसीटीवी फ़ुटेज के ज़रिए उसकी पहचान की गई. अरबाज़ पुरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था. एसटीएफ़ को उसके नीवा इलाक़े में छुपे होने की ख़बर मिली थी. 

अरबाज की मुठभेड़ में ऐसे गई जान
अरबाज को  नेहरू पार्क के पास एसटीएफ, एसओजी और धूमनगंज थाने की पुलिस की साझा टीम से उसकी मुठभेड़ हुई. अरबाज़ ने गोली चलाई, जिसमें धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्या और एक सिपाही घायल हुए. जवाबी फ़ायरिंग में अरबाज़ के सीने और पैर में गोली लगी, उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

अरबाज, अतीक के बेटे असद का ड्राइवर...!
पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी हमले में शामिल था. लेकिन धूमनगंज थाने में जया पाल की तरफ से दर्ज कराई एफआईआर में अरबाज का नाम नहीं था. अरबाज अतीक के बेटे असद का ड्राइवर था, जबकि इसका पिता अतीक की गाड़ी चलाता है.

हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई
27 साल के एलएलबी के छात्र सदाकत खान को एसटीएफ ने षड़यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उमेश पाल की हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी. आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक, अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार हुआ है. हालांकि, एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है.

कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं
सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है. इसके पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन सदाकत खान के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं. मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने और साजिशकर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं. सदाकत खान ने हॉस्टल के कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की, भागने के चक्कर में सदाकत खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया. जिसके चलते उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, एफआईआर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है. उनके मुताबिक, 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. एसओजी प्रयागराज टीम ने आज ही नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है. अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था. 24 वर्षीय अरबाज प्रयागराज कौशांबी बॉर्डर के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था. उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या दुश्मनों को सरकार में जगह दी जानी चाहिए? भाजपा के 'मित्रों की सरकार' तंज पर हिमाचल सरकार
27 साल का LLB छात्र है उमेश पाल हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड सदाकत, कमरे से मिलीं आपत्तिजनक चीजें
लैपटॉप पर काम करते-करते मौत! आखिर क्यों 'खोखले' हो रहे हम, यह रिपोर्ट पढ़िए
Next Article
लैपटॉप पर काम करते-करते मौत! आखिर क्यों 'खोखले' हो रहे हम, यह रिपोर्ट पढ़िए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;