विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

देखें : पुत्तिंगल मंदिर में धमाके से ठीक पहले के ये आखिरी 30 सेकंड्स...धमाके और फिर भगदड़

देखें : पुत्तिंगल मंदिर में धमाके से ठीक पहले के ये आखिरी 30 सेकंड्स...धमाके और फिर भगदड़
लोकल चैनलों द्वारा चलाए जा रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली: केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में पटाखों से धमाकों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्राउंड में पटाखे छोड़ जा रहे थे और फिर अचानक एक के बाद एक धमाके होने लगे जो इस भयावह तबाही में बदल गए। यह वीडियो आग लगने से ठीक पहले के आखिरी 30 सेकंड्स का है।

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे आतिशबाजी एक के बाद एक धमाकों में बदल गई और फिर लोगों में भगदड़ मच गई।

लोकल मीडिया में जो वीडियो दिखा जा रहा है, उसे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
 

केरल के कोल्‍लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह 3 बजे के करीब भीषण आग गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस भीषण आग के चलते हुए हादसे में 108 लोगों की मौत हो गई जबकि 400 के करीब लोग घायल हो गए। इस हादसे की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य भी शामिल हैं। जिन पांच लोगों ने आतिशबाजी की उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया है। (खबर से जुड़ा हरेक अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com