विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

जेएनयू में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हो रही है भर्ती, आप भी करें अप्‍लाई

जेएनयू में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हो रही है भर्ती, आप भी करें अप्‍लाई
नई दिल्‍ली: कॉलेज शिक्षण में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने एक मौका दिया है, और प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 20 रिक्तियां घोषित की हैं, जिनके लिए निर्धारित फॉरमैट में 28 सितंबर, 2015 तक आवेदन भेजा जा सकता है।

घोषित की गई रिक्तियों में प्रोफेसर पद पर कुल 10 भर्ती की जानी हैं, जिनमें से दो पद अनुसूचित जाति तथा एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए पेबैंड-4 में 37,400-67,000 रुपये के वेतनमान तथा 10,000 रुपये ग्रेड पे के साथ वेतन का भुगतान किया जाएगा।

एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कुल 5 भर्ती की जानी हैं, जिनमें से एक-एक पद अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए पेबैंड-4 में 37,400-67,000 रुपये के वेतनमान तथा 9,000 रुपये ग्रेड पे के साथ वेतन का भुगतान किया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भी कुल 5 भर्ती की जानी हैं, जिनमें से दो पद अनुसूचित जाति तथा एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए पेबैंड-3 में 15,600-39,100 रुपये के वेतनमान तथा 6,000 रुपये ग्रेड पे के साथ वेतन का भुगतान किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए जेएनयू की वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है, या जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में बने रिक्रूटमेंट सेल में सेक्शन ऑफिसर से संपर्क किया जा सकता है।

पूरा पता इस प्रकार है...
सेक्शन ऑफिसर,
कमरा नंबर 131-132,
रिक्रूटमेंट सेल,
एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
नई दिल्ली - 110067
ई-मेल : recruitment@mail.jnu.ac.in
वेबसाइट : www.jnu.ac.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, नौकरियां, वैकेंसी, प्रोफेसर, असिस्‍टेंट प्रोफेसर, JNU, Jawahar Lal Nehru University, Jobs At JNU, Vacancy In JNU, Professor, Assistant Professor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com