विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

उत्‍तराखंड में बीजेपी के नए विधायकों में से ही चुना जाएगा नेता : पार्टी सूत्र

मौजूदा सीएम पुष्‍कर धामी इन चुनाव में खटीमा सीट से प्रत्‍याशी थे लेकिन उन्‍हें कांग्रेस प्रत्‍याशी के हाथों करीब छह हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. 

उत्‍तराखंड में बीजेपी के नए विधायकों में से ही चुना जाएगा नेता :  पार्टी सूत्र
Uttarakhand polls result: उत्‍तराखंड में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है लेकिन सीएम पुष्‍कर धामी चुनाव हार गए हैं.
नई दिल्‍ली:

Uttarakhand polls result 2022: उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  स्‍पष्‍ट बहुमत तो हासिल किया है लेकिन पार्टी नेता और सीएम पुष्‍कर सिंह धामी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह जानना दिलचस्‍प होगा कि अगला सीएम बनने का मौका किसे हासिल होगा. पार्टी ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तराखंड में नए विधायकों में से नेता चुना जाएगा. इसके मायने यह है कि 'ऊपर से लाए गए' किसी शख्‍स को सीएम पद नहीं सौंपा जाएगा. मौजूदा सीएम पुष्‍कर धामी इन चुनाव में खटीमा सीट से प्रत्‍याशी थे लेकिन उन्‍हें कांग्रेस प्रत्‍याशी के हाथों करीब छह हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. 

उत्‍तराखंड की 70 सीटों के परिणाम बीजेपी के लिए बेहद शानदार रहे हैं. पार्टी ने जहां 47 सीटों पर कब्‍जा जमाया है, वहीं मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ रहा है. बहुजन समाज पार्टी और अन्‍य के खाते में दो-दो सीटें आई हैं. आम आदमी पाटी ने भी उत्‍तराखंड में चुनाव लड़ा था लेकिन यह खाता खोलने में भी नाकाम रही. राज्‍य के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई पार्टी, लगातार दूसरी बार सत्‍ता में वापसी कर रही है. 

- ये भी पढ़ें -

* AAP की लहर के डर से दिल्ली MCD चुनावों को टालना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल का आरोप?
* दूसरी पारी में कौन बनेगा योगी का नंबर 2? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के हारने के बाद यूपी में सवाल
* "असली लड़ाई 2024 में, 'साहेब' की चाल में न फंसें" : विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रशांत किशोर

UP Election : किन मुद्दों पर वोटरों ने बीजेपी के सिर बांधा जीत का सेहरा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com