![तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी का निधन, पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रही थीं तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी का निधन, पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रही थीं](https://c.ndtvimg.com/2021-06/nob29qmk_mukul-roy-pti-photo_625x300_17_June_21.jpg?downsize=773:435)
MUKUL ROY WIFE PASSES WAY
कोलकाता:
तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय (MUKUL ROY WIFE PASSES WAY) का मंगलवार को निधन हो गया. कृष्णा पोस्ट कोविड परेशानियों से जूझ रही थीं. कृष्णा रॉय की हालत बिगड़ने के बाद कुछ दिनों पहले चेन्नई के एक हास्पिटल ले जाया गया था. खबरों के मुताबिक, चेन्नई के एक प्राइवेट हास्पिटल में मंगलवार को हार्ट अटैक आने के बाद कृष्णा का निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को चेन्नई से कोलकाता लाया जाएगा. गौरतलब है कि मुकुल रॉय टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं, करीब चार साल बीजेपी में रहने के बाद वो पार्टी में वापस लौट आए हैं. मुकुल रॉय ने इस साल बीजेपी के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं