केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी (फाइल फोटो)
कोट्टायम:
केरल के सोलर घोटाले में रविवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया जब आरोपी सरिता एस. नायर ने कथित तौर पर एक पत्र में आरोप लगाया कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। बहरहाल, चांडी ने इस आरोप को 'पूरी तरह बेबुनियाद' करार देते हुए दावा किया कि यह एक साजिश है।
एक मलयालम न्यूज चैनल ने सरिता की ओर से कथित तौर पर 2013 में लिखा गया 25 पन्नों का एक पत्र जारी किया है। यह पत्र सरिता ने कथित तौर पर तब लिखा था, जब उसे सोलर पैनल घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और वह पुलिस हिरासत में थी।
इस पत्र के जारी होने के बाद चांडी ने पत्रकारों को कोट्टायम बताया, 'मेरी सरकार को अस्थिर करने की यह आखिरी वक्त में की गई कोशिश है।' सरिता ने टीवी चैनल को बताया कि उसने यह पत्र तब लिखा था, जब वह पुलिस हिरासत में थी। उसने कहा कि वह मजिस्ट्रेट को यह पत्र देना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।
पीटीआई उस कथित पत्र की प्रामाणिकता का सत्यापन नहीं कर सकती। पत्र में सरिता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था।
न्यूज चैनल की ओर से कथित पत्र के विषय वस्तु का प्रसारण शुरू किए जाने के बाद चांडी ने पत्रकारों को बताया, 'यह पूरी तरह बेबुनियाद है। उसने पहले मीडिया को बताया था कि उसके प्रति मेरा व्यवहार पिता जैसा था। इसके पीछे चुनाव से जुड़ी साजिश है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एक मलयालम न्यूज चैनल ने सरिता की ओर से कथित तौर पर 2013 में लिखा गया 25 पन्नों का एक पत्र जारी किया है। यह पत्र सरिता ने कथित तौर पर तब लिखा था, जब उसे सोलर पैनल घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और वह पुलिस हिरासत में थी।
इस पत्र के जारी होने के बाद चांडी ने पत्रकारों को कोट्टायम बताया, 'मेरी सरकार को अस्थिर करने की यह आखिरी वक्त में की गई कोशिश है।' सरिता ने टीवी चैनल को बताया कि उसने यह पत्र तब लिखा था, जब वह पुलिस हिरासत में थी। उसने कहा कि वह मजिस्ट्रेट को यह पत्र देना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी।
पीटीआई उस कथित पत्र की प्रामाणिकता का सत्यापन नहीं कर सकती। पत्र में सरिता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था।
न्यूज चैनल की ओर से कथित पत्र के विषय वस्तु का प्रसारण शुरू किए जाने के बाद चांडी ने पत्रकारों को बताया, 'यह पूरी तरह बेबुनियाद है। उसने पहले मीडिया को बताया था कि उसके प्रति मेरा व्यवहार पिता जैसा था। इसके पीछे चुनाव से जुड़ी साजिश है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, सोलर घोटाला, सरिता एस. नायर, मुख्यमंत्री ओमन चांडी, यौन उत्पीड़न, Saritha Nair, Explosive Letter, CM Oommen Chandy, Sexually Abused, Kerala, Solar Scam