विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

मारिया राजनीति कम, IPS गुटबाजी का शिकार ज्यादा, शीना केस की जांच पर भी असमंजस

मारिया राजनीति कम, IPS गुटबाजी का शिकार ज्यादा, शीना केस की जांच पर भी असमंजस
फाइल फोटो
मुुंबई: मुंबई पुलिस आयुक्त पद से अचानक हटाये गए राकेश मारिया राजनितिक कम आईपीएस गुटबाजी का शिकार ज्यादा हुए हैं? पुलिस हलके में इस बात की जोरों से चर्चा है।

पुलिस सूत्रों से ये भी पता चला है कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच मॉनिटर करने का कोई लिखित आदेश मारिया को अभी तक नहीं मिला है। जबकि अतिरिक्त गृह सचीव केपी बख्शी मंगलवार को कह चुके हैं कि मारिया का भले ही तबादला हो गया हो शीना हत्याकांड की जांच वही करेंगे।

वैसे खबर ये भी आ रही है राकेश मारिया अब खुद भी शीना बोरा हत्याकांड में जांच की मोनिटरिंग नहीं करना चाहते। उनके करीबियों का कहना है कि मारिया का इतिहास रहा है एक बार उनका तबादला हो जाने के बाद फिर वह वहां जुड़े मामले नहीं देखते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राकेश मारिया, शीना बोरा मर्डर केस, राकेश मारिया का ट्रांसफर, इंद्राणी मुखर्जी, Rakesh Maria, Sheena Bora, Sheena Bora Murder Case, Indrani Mukerjea