
बारिश की बौछारों ने इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में एक नया रंग बिखेर दिया और इस जश्न के गवाह बनने के लिए दर्शक बड़ी संख्या में यहां पहुंचे।
बारिश का कोई पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया गया था, लेकिन रविवार को राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के कारण आज यहां हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक लगभग 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रभारी एम दुरई सामी ने कहा कि पहले बारिश का कोई पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया गया था, लेकिन एक चक्रवाती चक्र के जरिये बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठी नमी से कल राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया।
उन्होंने कहा कि इस वजह से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। आज एक-दो बार हल्की बौछारें या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अगले दो दिन तक मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
आज का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। सुबह के समय घना कोहरा देखा गया। कोहरे और बारिश का असर रेल परिचालन पर देखने को मिला।
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर की ओर जाने वाली 33 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर किसी भी विमान को उड़ान भरने या यहां पर उतरने की अनुमति नहीं थी। दिल्ली के अलावा दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी अगले 72 घंटों में बारिश होने की संभावना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं