
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक स्वर और भावना व्यक्त करने पर खुशी जताई. उन्होंने कश्मीर की तमाम समस्याओं के लिए सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया. सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाला कश्मीर हमारा है।
पीएम ने कहा, 'मैं सभी राजनैतिक दलों के नेताओं का आभारी हूं कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के इलाकों में मौजूदा स्थिति के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है. लोकतंत्र द्वारा पिछले छह दशकों से पोषित समृद्ध परंपरा हमारे देश की एकता और अखंडता की सबसे बड़ी ताकत रही है. कुछ मुद्दों पर हमारे बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अखंडता और संप्रभुता की बात आती है तब हम एकजुट रहते हैं.'
उन्होंने कहा, जम्मू व कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं से हर भारतीय की तरह, मेरे हृदय को भी काफी गहरा दुख पहुंचा है. मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, सेब का उत्पादन मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा, दुकानदारों की दैनिक आमदनी नहीं हो रही है और सरकारी कार्यालय लोकहित के कार्य नहीं कर पा रहे हैं. इस स्थिति से सबसे अधिक गरीब प्रभावित हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अस्तित्व तो लोगों की वजह से ही है. ये हमारी ताकत हैं, हमारी ऊर्जा का स्रोत हैं; वास्तव में, जनशक्ति हमारे सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा हैं. चाहे कोई भी हताहत हो, आम नागरिक हों या फिर सुरक्षा अधिकार दुःख हम सब को होता है. उनके परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. घायल हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और साथ ही हम जल्द से जल्द घाटी में शांति स्थापित करना चाहते हैं, ताकि यहां के लोग अपना सामान्य जीवन जी सकें, अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, अपने बच्चों को पढ़ा सकें और रात में सुकून से सो सकें.
कश्मीर मुद्दे के स्थायी और शांतिपूर्वक हल के लिए प्रतिबद्ध
हम कश्मीर के मुद्दे का संविधान के मूलभूत सिद्धांतों (basic principles) के अनुरूप स्थायी और शांतिपूर्वक हल के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम खुले विचारों वाले हैं और हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. हम पूरे जम्मू और कश्मीर राज्य के हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. समाधान ढूंढने के लिए, हम अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते रहे हैं.
पीएम मोदी बोले, जम्मू और कश्मीर को अक्सर भारत का ताज कहा जाता है. असल में जम्मू और कश्मीर सर्व पंथ सम्भाव की सदियों पुरानी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जहां पर हिन्दू, सिख, बौद्ध एवं मुसलमान सदियों से एक साथ रहते आए हैं. जम्मू-कश्मीर राज्य हमारे नीति निर्माताओं के उस विश्वास का प्रतीक है जो हमे हमारी विविधताएं होते हुए भी, हमें एक भारतीय के रूप में, उजागर करता है. जम्मू और कश्मीर न केवल हमारी क्षेत्रीय अखंडता का मुद्दा है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीयता की परिभाषा भी है. हम इन हक़ीक़तों से इनकार नहीं कर सकते कि सुरक्षा बलों ने हर प्रकार की चोटें सही हैं, उनके ऊपर सुनियोजित हमले हुए हैं, इसके बावजूद भी सुरक्षा बलों ने संयम दिखाया है. आंकड़े बताते हैं कि सुरक्षा बल बड़ी संख्या में घायल हुए हैं.
कश्मीरियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त की
उन्होंने कहा, कुछ तत्वों के दुष्प्रचार के बावजूद, कश्मीर में भ्रम और अशांति फैलाने वालों और बच्चों को उकसाने वालों का प्रतिशत बहुत कम है. हर कश्मीरी अमन चैन चाहता है और लोकतंत्र में विश्वास रखता है. इसलिए, लगातार चुनाव के बाद चुनाव में, कुछ अलगाववादी तत्वों द्वारा दी गई धमकियों के बावजूद, कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त की. यहां तक कि वर्तमान अशांति से कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री महबूबा जी की विधानसभा में जमकर वोट डाले गए तो यह भ्रम फैलाना कि यह जन आंदोलन है यह भी सत्य से एकदम परे है.
कुछ इलाकों में, क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रतिबन्ध लगाए गए. यह कानून व्यवस्था को बनाए रखने का एक कानूनी कदम है. अन्यथा शान्तिप्रिय जनसमूह के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. वास्तव में, आम नागरिकों को इतनी परेशानी इन प्रतिबंधों से नहीं हुई, जितनी की अलगाववादी तत्वों द्वारा लगातार दिए जा रहे हड़ताल के कैलेंडर से हुई.
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि इसी दौरान, अमरनाथ यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन होता रहा. साथ ही, लद्दाख में सौर ऊर्जा पर भी राज्य सरकार विशेष कार्य कर रही है. NEET, CET, UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया गया. यहां तक कि सभी जरूरत की वस्तुएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराई गई. आने वाला समय पर्यटन के लिए सबसे अहम है, साथ ही सेब की फसल भी आने वाली है, जो कि कश्मीर के आम नागरिकों की जीविका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कुछ अलगाववादी तत्व इस समय का फायदा उठाकर कश्मीर के अमन और शांतिप्रिय नागरिकों को अनावश्यक बाधा पहुंचाने की चेष्ठा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद को कश्मीर में अशांति की जड़ बताते हुए कहा, इसे मुख्यतः पड़ोसी देश से प्रोत्साहन मिलता है. आतंकवाद के कारण कश्मीर में आम जन जीवन प्रभावित है. कश्मीर में जब से आतंकवाद 1989-1990 से प्रारंभ हुआ, तब से अब तक सुरक्षा कर्मियों की कार्यवाही में
इतने हथियार बरामद हों, इतने विदेशी आतंकवादी घाटी में मार-काट हेतु आए हों, फिर पाकिस्तान चाहे लाख झूठ बोले, तो भी दुनिया कभी उसके दुष्प्रचार को स्वीकार नहीं करेगी.
अपने नागरिकों पर लड़ाकू विमान से बम बरसाता है पाकिस्तान
पाकिस्तान भूल जाता है कि वह अपने देश के नागरिकों पर लड़ाकू विमान से बम बरसाता है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान में और पाक-अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा.
हम लोगों के बुनियादी अधिकारों के लिए पूर्णतः कटिबद्ध हैं. आतंकवाद के विरुद्ध भी, हमारे क़ानून जितने मानवीय हैं, उतने विश्व के और किसी लोकतंत्र में नहीं हैं. हमारी सरकारों और हमारे सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं से निपटने में संयम दर्शाया है.
भारत, आतंकवाद का मुकाबला पूरी शक्ति और संकल्प से करेगा. यह हमारा राष्ट्रीय दायित्व है. भारत, कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है, इसे भारत की कमजोरी समझना विरोधी ताकतों की बड़ी भूल होगी. भारत आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संकल्प-बद्ध हैं. हमारे लिए, means and ends, यानी साधन और साध्य, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं और हम दोनों का निर्वाह करने में सक्षम हैं.
एक वास्तविकता यह भी है कि कश्मीर घाटी में सदियों से रह रहे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में अपने पूर्वजों के घरों से विस्थापित किया गया है. एक समुदाय विशेष के विरुद्ध इस प्रकार की ज्यादती पाकिस्तान में प्रशिक्षित, पाकिस्तान द्वारा हथियारों से लैस किए गए आतंकवादियों एवं उनसे सहानुभूति रखने वालों का काम है. यह कदापि कश्मीरियत में विश्वास रखने वालों का काम नहीं है.
80 हजार करोड़ से ऊपर का विकास पैकेज
जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले दिनों ही राज्य सरकार की राय से 80 हजार करोड़ से ऊपर के एक विकास पैकेज पर फैसला लिया गया है. इस पैकेज के अंतर्गत केवल सड़क और बिजली के प्रोजेक्ट ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर के हर क्षेत्र व हर वर्ग के संपूर्ण विकास का ध्यान रखा गया है. बच्चों को अच्छी शिक्षा की सुविधा, युवाओं को रोजगार, चिकित्सा के लिए आधुनिक सुविधाएं, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं, राज्य में फलों के उत्पादन के लिए विशेष सुविधा आदि शामिल हैं.
तुरंत रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि 10 हजार स्पेशल पुलिस अफसर (SPOs), लगभग 1200 पैरा मिलिटरी व 5 IR बटालियन में लगभग 4000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त उड़ान व HIMAYAT योजना में लगभग 1 लाख 25 हजार लोगों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है ताकि बेरोजगारों को उचित रोजगार मिल सके.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली राज्य की पीडीपी-बीजेपी सरकार राज्य की समस्याओं को दूर करने का बेहतर प्रयास कर रही है. सरकार ने पिछले एक महीने में, विषम परिस्थितियों के बावजूद, स्थिति को बहुत ही सावधानीपूर्वक संभाला है. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है.
आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा
मैं फिर से यह बात दोहराना चाहूंगा कि केंद्र और राज्य की सरकारें यहां के लोगों की सभी जाय़ज शिकायतों को दूर करने और शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हिंसा, आतंकवाद और भारत विरोधी अन्य गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा, वहीं हर किसी व्यक्ति की जाय़ज शिकायतों को सुना जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस बात पर पुनः बल देना चाहूंगा कि आतंकवाद और विध्वंस का जवाब हम सभी राजनीतिक दलों एवं देशवासियों को मिलकर देना होगा. आज जब आतंकवाद पूरे विश्व में बढ़ रहा है, ऐसे समय में हम जब पड़ोसी देश से शह पाए हुए आतंकवाद से घिरे हुए हैं, हमें इस लड़ाई के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना होगा. सरकार की सभी राजनीतिक दलों से इस विषय पर रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा है. सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेदों को इस विषय पर भुलाकर राज्य में शांति-व्यवस्था और खुशहाली कायम करने में सहयोग करना होगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार की लगन से और आप सब के पूर्ण सहयोग से हम शीघ्र ही जम्मू एवं कश्मीर में पुनः सामान्य जीवन स्थापित कर पाएंगे.'
विदेश मंत्रालय को प्रयत्न करना चाहिए कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के निवासी जो विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे हैं, उनसे संपर्क साधें और उनसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें और विश्व समुदाय को उसकी जानकारी दें.
पीएम ने कहा, 'मैं सभी राजनैतिक दलों के नेताओं का आभारी हूं कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के इलाकों में मौजूदा स्थिति के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है. लोकतंत्र द्वारा पिछले छह दशकों से पोषित समृद्ध परंपरा हमारे देश की एकता और अखंडता की सबसे बड़ी ताकत रही है. कुछ मुद्दों पर हमारे बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अखंडता और संप्रभुता की बात आती है तब हम एकजुट रहते हैं.'
उन्होंने कहा, जम्मू व कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं से हर भारतीय की तरह, मेरे हृदय को भी काफी गहरा दुख पहुंचा है. मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, सेब का उत्पादन मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा, दुकानदारों की दैनिक आमदनी नहीं हो रही है और सरकारी कार्यालय लोकहित के कार्य नहीं कर पा रहे हैं. इस स्थिति से सबसे अधिक गरीब प्रभावित हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अस्तित्व तो लोगों की वजह से ही है. ये हमारी ताकत हैं, हमारी ऊर्जा का स्रोत हैं; वास्तव में, जनशक्ति हमारे सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा हैं. चाहे कोई भी हताहत हो, आम नागरिक हों या फिर सुरक्षा अधिकार दुःख हम सब को होता है. उनके परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. घायल हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और साथ ही हम जल्द से जल्द घाटी में शांति स्थापित करना चाहते हैं, ताकि यहां के लोग अपना सामान्य जीवन जी सकें, अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, अपने बच्चों को पढ़ा सकें और रात में सुकून से सो सकें.
कश्मीर मुद्दे के स्थायी और शांतिपूर्वक हल के लिए प्रतिबद्ध
हम कश्मीर के मुद्दे का संविधान के मूलभूत सिद्धांतों (basic principles) के अनुरूप स्थायी और शांतिपूर्वक हल के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम खुले विचारों वाले हैं और हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. हम पूरे जम्मू और कश्मीर राज्य के हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. समाधान ढूंढने के लिए, हम अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते रहे हैं.
पीएम मोदी बोले, जम्मू और कश्मीर को अक्सर भारत का ताज कहा जाता है. असल में जम्मू और कश्मीर सर्व पंथ सम्भाव की सदियों पुरानी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जहां पर हिन्दू, सिख, बौद्ध एवं मुसलमान सदियों से एक साथ रहते आए हैं. जम्मू-कश्मीर राज्य हमारे नीति निर्माताओं के उस विश्वास का प्रतीक है जो हमे हमारी विविधताएं होते हुए भी, हमें एक भारतीय के रूप में, उजागर करता है. जम्मू और कश्मीर न केवल हमारी क्षेत्रीय अखंडता का मुद्दा है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीयता की परिभाषा भी है. हम इन हक़ीक़तों से इनकार नहीं कर सकते कि सुरक्षा बलों ने हर प्रकार की चोटें सही हैं, उनके ऊपर सुनियोजित हमले हुए हैं, इसके बावजूद भी सुरक्षा बलों ने संयम दिखाया है. आंकड़े बताते हैं कि सुरक्षा बल बड़ी संख्या में घायल हुए हैं.
कश्मीरियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त की
उन्होंने कहा, कुछ तत्वों के दुष्प्रचार के बावजूद, कश्मीर में भ्रम और अशांति फैलाने वालों और बच्चों को उकसाने वालों का प्रतिशत बहुत कम है. हर कश्मीरी अमन चैन चाहता है और लोकतंत्र में विश्वास रखता है. इसलिए, लगातार चुनाव के बाद चुनाव में, कुछ अलगाववादी तत्वों द्वारा दी गई धमकियों के बावजूद, कश्मीर की जनता ने लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त की. यहां तक कि वर्तमान अशांति से कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री महबूबा जी की विधानसभा में जमकर वोट डाले गए तो यह भ्रम फैलाना कि यह जन आंदोलन है यह भी सत्य से एकदम परे है.
कुछ इलाकों में, क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ प्रतिबन्ध लगाए गए. यह कानून व्यवस्था को बनाए रखने का एक कानूनी कदम है. अन्यथा शान्तिप्रिय जनसमूह के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. वास्तव में, आम नागरिकों को इतनी परेशानी इन प्रतिबंधों से नहीं हुई, जितनी की अलगाववादी तत्वों द्वारा लगातार दिए जा रहे हड़ताल के कैलेंडर से हुई.
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि इसी दौरान, अमरनाथ यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन होता रहा. साथ ही, लद्दाख में सौर ऊर्जा पर भी राज्य सरकार विशेष कार्य कर रही है. NEET, CET, UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया गया. यहां तक कि सभी जरूरत की वस्तुएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराई गई. आने वाला समय पर्यटन के लिए सबसे अहम है, साथ ही सेब की फसल भी आने वाली है, जो कि कश्मीर के आम नागरिकों की जीविका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कुछ अलगाववादी तत्व इस समय का फायदा उठाकर कश्मीर के अमन और शांतिप्रिय नागरिकों को अनावश्यक बाधा पहुंचाने की चेष्ठा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकवाद को कश्मीर में अशांति की जड़ बताते हुए कहा, इसे मुख्यतः पड़ोसी देश से प्रोत्साहन मिलता है. आतंकवाद के कारण कश्मीर में आम जन जीवन प्रभावित है. कश्मीर में जब से आतंकवाद 1989-1990 से प्रारंभ हुआ, तब से अब तक सुरक्षा कर्मियों की कार्यवाही में
- 34 हजार से ऊपर AK-47 राइफल बरामद हुए
- 5 हजार से ऊपर ग्रेनेड लॉन्चर बरामद हुए
- करीब 90 लाइट मशीन गन्स बरामद हुई
- 12 हजार से ऊपर पिस्तौल और रिवॉल्वर बरामद हुए
- 3 Anti Tank, और 4 Anti Air Craft Guns बरामद हुए
- 350 से अधिक मिसाइल लॉन्चर बरामद हुए
- आरडीएक्स सहित 63 हजार किलो विस्फोटक, 1 लाख से अधिक ग्रेनेड आदि बरामद हुए हैं.
- इस अवधि में 5 हजार से अधिक विदेशी आतंकवादी, जो कि 5 बटालियन के बराबर हैं, मारे गए हैं.
इतने हथियार बरामद हों, इतने विदेशी आतंकवादी घाटी में मार-काट हेतु आए हों, फिर पाकिस्तान चाहे लाख झूठ बोले, तो भी दुनिया कभी उसके दुष्प्रचार को स्वीकार नहीं करेगी.
अपने नागरिकों पर लड़ाकू विमान से बम बरसाता है पाकिस्तान
पाकिस्तान भूल जाता है कि वह अपने देश के नागरिकों पर लड़ाकू विमान से बम बरसाता है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को विश्व के सामने बलूचिस्तान में और पाक-अधिकृत कश्मीर में लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देना होगा.
हम लोगों के बुनियादी अधिकारों के लिए पूर्णतः कटिबद्ध हैं. आतंकवाद के विरुद्ध भी, हमारे क़ानून जितने मानवीय हैं, उतने विश्व के और किसी लोकतंत्र में नहीं हैं. हमारी सरकारों और हमारे सुरक्षा बलों ने इन घटनाओं से निपटने में संयम दर्शाया है.
भारत, आतंकवाद का मुकाबला पूरी शक्ति और संकल्प से करेगा. यह हमारा राष्ट्रीय दायित्व है. भारत, कानून के शासन के लिए प्रतिबद्ध है, इसे भारत की कमजोरी समझना विरोधी ताकतों की बड़ी भूल होगी. भारत आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संकल्प-बद्ध हैं. हमारे लिए, means and ends, यानी साधन और साध्य, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं और हम दोनों का निर्वाह करने में सक्षम हैं.
एक वास्तविकता यह भी है कि कश्मीर घाटी में सदियों से रह रहे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में अपने पूर्वजों के घरों से विस्थापित किया गया है. एक समुदाय विशेष के विरुद्ध इस प्रकार की ज्यादती पाकिस्तान में प्रशिक्षित, पाकिस्तान द्वारा हथियारों से लैस किए गए आतंकवादियों एवं उनसे सहानुभूति रखने वालों का काम है. यह कदापि कश्मीरियत में विश्वास रखने वालों का काम नहीं है.
80 हजार करोड़ से ऊपर का विकास पैकेज
जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए पिछले दिनों ही राज्य सरकार की राय से 80 हजार करोड़ से ऊपर के एक विकास पैकेज पर फैसला लिया गया है. इस पैकेज के अंतर्गत केवल सड़क और बिजली के प्रोजेक्ट ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर के हर क्षेत्र व हर वर्ग के संपूर्ण विकास का ध्यान रखा गया है. बच्चों को अच्छी शिक्षा की सुविधा, युवाओं को रोजगार, चिकित्सा के लिए आधुनिक सुविधाएं, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं, राज्य में फलों के उत्पादन के लिए विशेष सुविधा आदि शामिल हैं.
तुरंत रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि 10 हजार स्पेशल पुलिस अफसर (SPOs), लगभग 1200 पैरा मिलिटरी व 5 IR बटालियन में लगभग 4000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त उड़ान व HIMAYAT योजना में लगभग 1 लाख 25 हजार लोगों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है ताकि बेरोजगारों को उचित रोजगार मिल सके.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली राज्य की पीडीपी-बीजेपी सरकार राज्य की समस्याओं को दूर करने का बेहतर प्रयास कर रही है. सरकार ने पिछले एक महीने में, विषम परिस्थितियों के बावजूद, स्थिति को बहुत ही सावधानीपूर्वक संभाला है. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है.
आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा
मैं फिर से यह बात दोहराना चाहूंगा कि केंद्र और राज्य की सरकारें यहां के लोगों की सभी जाय़ज शिकायतों को दूर करने और शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हिंसा, आतंकवाद और भारत विरोधी अन्य गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा, वहीं हर किसी व्यक्ति की जाय़ज शिकायतों को सुना जाएगा और उन्हें दूर किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस बात पर पुनः बल देना चाहूंगा कि आतंकवाद और विध्वंस का जवाब हम सभी राजनीतिक दलों एवं देशवासियों को मिलकर देना होगा. आज जब आतंकवाद पूरे विश्व में बढ़ रहा है, ऐसे समय में हम जब पड़ोसी देश से शह पाए हुए आतंकवाद से घिरे हुए हैं, हमें इस लड़ाई के खिलाफ एक जुट होकर लड़ना होगा. सरकार की सभी राजनीतिक दलों से इस विषय पर रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा है. सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेदों को इस विषय पर भुलाकर राज्य में शांति-व्यवस्था और खुशहाली कायम करने में सहयोग करना होगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार की लगन से और आप सब के पूर्ण सहयोग से हम शीघ्र ही जम्मू एवं कश्मीर में पुनः सामान्य जीवन स्थापित कर पाएंगे.'
- कश्मीर में अब तक जो मुख्य कदम एवं हमारी नीति रही है उसे मैं एक बार पुनः दोहराना चाहूंगा.
- क़ानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखना किसी भी सरकार का दायित्व होता है. आतंक की कार्यवाही से समझौता नहीं होगा.
- आज के युग में लोकतांत्रिक परम्परा के अनुकूल ही सिविल सोसाइटी को नागरिक गतिविधियों से जोड़ते हुए, प्रोत्साहित किया जाएगा.
- हम लोकतंत्र की परम्परा के अनुकूल ही राजनीतिक प्रक्रिया को आदरपूर्वक और बढ़ाएंगे
- कश्मीर के नवयुवकों को भी राज्य की सक्रिय आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की व्यवस्था में तेज़ी लाएंगे.
विदेश मंत्रालय को प्रयत्न करना चाहिए कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के निवासी जो विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे हैं, उनसे संपर्क साधें और उनसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें और विश्व समुदाय को उसकी जानकारी दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कश्मीर, सीमा पार आतंकवाद, जम्मू, पीओके, लद्दाख, PoK, Jammu-Kashmir, PM Modi, All-party Meeting, Terrorist, Laddakh