विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

ASEAN में भाग लेने फिलीपींस गए पीएम मोदी, भारतीय समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

यह फिलीपींस की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. पीएम मोदी फिलीपींस में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.

ASEAN में भाग लेने फिलीपींस गए पीएम मोदी, भारतीय समुदाय से भी करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी फिलीपीन्स के लिए रवाना होते हुए...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने फिलीपींस गए हुए हैं. वह यहां तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि फिलीपींस की उनकी प्रस्तावित यात्रा आसियान सदस्य देशों तथा भारत- प्रशांत क्षेत्र के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी. यह फिलीपींस की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. पीएम मोदी फिलीपीन्स में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.

PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सुना गया, "नोटबंदी से दिक्कत तो हुई, लेकिन..."

पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि मनीला की उनकी इस यात्रा से फिलीपींस के साथ भारत के द्विपक्षीय रिश्तों को भी नया बल मिलेगा तथा आसियान देशों के साथ राजनीतिक सुरक्षा, आर्थिक व सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में भारत के संबंध मजबूत होंगे. अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने अपने बयान में उन कार्यक्रमों का खाका भी खींचा था जिनमें वे इस दौरान भाग लेंगे. इस यात्रा के दौरान मोदी आसियान-भारत व पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे. वे इस दौरान आसियान, क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के नेताओं की बैठक तथा आसियान कारोबार व निवेश शिखर सम्मेलन की 50वीं वर्षगांठ के विशेष कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

पीएम मोदी ने कहा है, ‘मेरी भागीदारी आसियान के सदस्य देशों विशेषकर एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को लगातार मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है. यह मेरी सरकार की पूर्व दिशा में काम करो की सोच के अनुरूप है.’ उन्होंने कहा है कि आसियान व्यापार व निवेश शिखर सम्मेलन से निकट सहयोग को बल मिलेगा ताकि आसियान के सदस्य देशों के साथ व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ बनाया जा सके. इसका हमारे कुल व्यापार में हिस्सा 10.85 प्रतिशत है.

पीएम मोदी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) और महावीर फिलीपींस फांउडेशन इंक (एमपीएफआई) को भी देखेंगे. इनमें कई भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. ‘मेरे मंत्रिमंडल ने जुलाई 2017 में आईआरआरआई को अपना दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी में लगाने के लिये एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह आईआरआरआई की फिलीपींस में उसके मुख्यालय से बाहर पहला शोध केन्द्र होगा.’ मोदी ने कहा कि उनकी एमपीएफआई का दौरा उसकी गतिविधियों को भारत के समर्थन को दर्शायेगा। केन्द्र कृत्रिम अंग के तौर पर ‘जयपुर फुट’ को जरूरतमंदों में वितरित करने में मदद करता है.

VIDEO- पीएम मोदी ने गुजरात के युवाओं को लिखी चिट्ठी

भारत व दस सदस्यीय आसियान के बीच 2015-16 में 65.04 अरब डालर का व्यापार हुआ जो कि भारत के कुल वैश्विक बाजार का 10.12 प्रतिशत है. आसियान के सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाइलैंड, बरूनी, कंबोडिया, लाओस, म्यांमा व वियतनाम हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: