
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
आए दिन ट्रेनों की लेटलतीफ़ी मुसाफ़िरों के लिए बड़ी तकलीफ़देह होती है और पिछले काफ़ी समय से अधिकांश ट्रेन घंटों देरी से चल रही हैं, जिसे लेकर रेलवे पर सवाल उठते रहे हैं. ट्रेन लेट न हो इसके लिए रेलवे एक सुझाव पर विचार कर रहा है, जिसके मुताबिक ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव हो सकता है और एक जैसी स्पीड वाली सभी ट्रेनों को ग्रुप में छोड़ी जाएंगी.
रेलवे ये फैसले लेने के लिए विचार कर रहा है
- एक जैसी स्पीड वाली ट्रेनें ग्रुप में छूटें और इनके बीच सिर्फ 15-20 मिनट के अंतराल हो. रफ्तार के आधार पर ट्रेनों को तीन श्रेणियां में रखा गया है. हाई स्पीड (130km/h), मेल एक्सप्रेस (110km/hr) और मेमू, डेमू, पैसेंजर (100km/hr)
- कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो नया टाइम टेबल अगस्त से संभव है.
- बड़े स्टेशनों से पहले ट्रेनें टर्मिनेट की जाएंगी, ताकि स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ न बढ़े.
- दोबारा खुलने से पहले भी ट्रेनों का इस्तेमाल और बीच के समय में छोटी दूरी के लिए इस्तेमाल, ताकि स्टेशन, यार्ड में ट्रेनों की भीड़ न हो.
- देश के बड़े-बड़े जंक्शन के आसपास मौजूद करीब 20 टर्मिनल पर अलग-अलग दिशाओं से आने वाली ट्रेनों को बड़े स्टेशन से पहले ही टर्मिनेट किया जाएगा, ताकि स्टेशन पर कंजेशन न बढे़.
- इस योजना का उद्देश्य करीब 90 फीसदी ट्रेनों को समय पर लाने का मकसद है.
रेलवे ये फैसले लेने के लिए विचार कर रहा है
- एक जैसी स्पीड वाली ट्रेनें ग्रुप में छूटें और इनके बीच सिर्फ 15-20 मिनट के अंतराल हो. रफ्तार के आधार पर ट्रेनों को तीन श्रेणियां में रखा गया है. हाई स्पीड (130km/h), मेल एक्सप्रेस (110km/hr) और मेमू, डेमू, पैसेंजर (100km/hr)
- कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो नया टाइम टेबल अगस्त से संभव है.
- बड़े स्टेशनों से पहले ट्रेनें टर्मिनेट की जाएंगी, ताकि स्टेशन पर ट्रेनों की भीड़ न बढ़े.
- दोबारा खुलने से पहले भी ट्रेनों का इस्तेमाल और बीच के समय में छोटी दूरी के लिए इस्तेमाल, ताकि स्टेशन, यार्ड में ट्रेनों की भीड़ न हो.
- देश के बड़े-बड़े जंक्शन के आसपास मौजूद करीब 20 टर्मिनल पर अलग-अलग दिशाओं से आने वाली ट्रेनों को बड़े स्टेशन से पहले ही टर्मिनेट किया जाएगा, ताकि स्टेशन पर कंजेशन न बढे़.
- इस योजना का उद्देश्य करीब 90 फीसदी ट्रेनों को समय पर लाने का मकसद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं