असम के प्राचीन मंदिर में बुलबुल की लड़ाई पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी

असम के प्राचीन मंदिर में बुलबुल की लड़ाई पर कोर्ट ने लगाई पाबंदी

गौहाटी हाईकोर्ट

गुवाहाटी:

गौहाटी हाईकोर्ट ने असम के हाजो में हयागरीब माधब मंदिर में बुलबुल पक्षी की पारपंरिक लड़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया।

अवकाशकालीन पीठ की न्यायाधीश रूमी कुमारी फूकां ने वन्यजीवन संरक्षण कानून, 1972 और पशु क्रूरता रोकथाम कानून, 1960 के विभिन्न प्रावधानों पर विचार करने के बाद यह आदेश जारी किया। न्यायाधीश ने 22 दिसंबर को पारित पिछले आदेश में संशोधन किया जहां कामरूप जिले में बुलबुल की लड़ाई पर लगाई गई रोक को स्थगित किया था। आवेदन भारतीय जीव कल्याण बोर्ड ने दायर किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस आदेश पर हाजो तथा राज्य के अन्य भागों के मंदिरों के पुजारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि पक्षियों की लड़ाई धार्मिक परंपरा का हिस्सा है जिसमें इसके साथ भगवान विष्णु को सम्मान दिया जाता है। पुजारी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि अदालत के आदेश के बाद वषरें से चली आ रही धार्मिक परंपरा कैसे निभाई जाए।