![एक रुपये का नया नोट जल्द ही जारी किया जाएगा, शामिल होंगे नए सिक्योरिटी फीचर्स... एक रुपये का नया नोट जल्द ही जारी किया जाएगा, शामिल होंगे नए सिक्योरिटी फीचर्स...](https://i.ndtvimg.com/i/2017-05/re-1-note-old-650_650x400_81496153869.jpg?downsize=773:435)
एक रुपये का नया नोट अपने पिछले स्वरूप की तुलना में अलग रंग का होगा. (एक रुपये के पुराने नोट का फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक रुपये का नया नोट जल्द ही जारी किया जाएगा. यह अपने पिछले स्वरूप की तुलना में एक अलग रंग का होगा और इस पर सागर सम्राट तेल अन्वेषण योजना की छवि होगी. एक अधिकारी ने यह बात कही.
बीते वर्ष नवंबर माह में विमुद्रीकरण के बाद से सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली यह तीसरी नई मुद्रा होगी. सरकार ने विमुद्रीकरण के दौरान 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को अचानक बंद कर दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद अपडेटिड सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 2,000 और 500 रुपये के नए नोट लाए गए थे.
अधिकारियों ने कहा कि एक रुपये का नोट गुलाबी और हरे रंग की थीम पर होगा. नोट में 15 भाषाओं में संख्या '1' भी लिखी होगी.
बीते वर्ष नवंबर माह में विमुद्रीकरण के बाद से सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली यह तीसरी नई मुद्रा होगी. सरकार ने विमुद्रीकरण के दौरान 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को अचानक बंद कर दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद अपडेटिड सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 2,000 और 500 रुपये के नए नोट लाए गए थे.
अधिकारियों ने कहा कि एक रुपये का नोट गुलाबी और हरे रंग की थीम पर होगा. नोट में 15 भाषाओं में संख्या '1' भी लिखी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Re 1, Rs. 1 New Note, New 1 Rupee Note, Sagar Samrat, एक रुपये का नया नोट, सागर सम्राट तेल अन्वेषण योजना, एक रुपये का नोट, एक रुपया, केंद्र सरकार