विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

कांग्रेस कभी किसी के बलिदान को कबूल नहीं करती : मोदी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार गुजरात से बाहर पंजाब में पठानकोट के माधोपुर में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आजाद भारत का पहला शहीद बताते हुए कहा कि कांग्रेस किसी के बलिदान को स्वीकार नहीं करती।
माधोपुर: बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहली बार गुजरात से बाहर पंजाब में पठानकोट के माधोपुर में एक रैली की।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 60वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित इस रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से करोड़ों रुपये बरबाद हुए, इसके बावज़ूद उन्होंने (कांग्रेस ने) अपने प्रचार में भी करोड़ों रुपये बरबाद किए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मोदी ने आजाद भारत का पहला शहीद बताते हुए कहा कि कांग्रेस किसी के बलिदान को स्वीकार नहीं करती। मोदी ने कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी की राह पर चलकर आगे बढ़ना है। नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पंजाब बीजेपी के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे। मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इस रैली को नरेंद्र मोदी के 'मिशन 2014' के आगाज के रूप में देखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी चुनाव प्रचार समिति, नरेंद्र मोदी पंजाब रैली, माधोपुर, प्रकाश सिंह बादल, Narendra Modi, BJP Poll Panel, Madhopur, Narendra Modi Punjab Rally, Prakash Singh Badal