मॉडल और एक्टर उशोशी सेनगुप्ता का कथित तौर पर काम के बाद उबर कैब से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात लड़कों के ग्रुप द्वारा पीछा करने और ड्राइवर पर हमला करने का मामला सामने आया है. उशोशी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट लिखा और उसमें एक वीडियो के साथ कार की टूटी हुई शीशे की तस्वीर भी शेयर की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के ड्राइवर से शीशा खोलने के लिए फोर्स करते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने उशोशी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
संसद में शपथ के बाद SP सांसद बोले- संविधान जिंदाबाद, पर वंदे मातरम नहीं बोलूंगा, क्योंकि...
साल 2010 की पूर्व मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट उशोशी पांच सितारा होटल से अपने सहकर्मी के साथ रात करीब 11.40 बजे वापस घर लौट रही होती हैं, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल से सवार कुछ लड़के कैब रोकते हैं और ड्राइवर से मारपीट करते हैं. सेनगुप्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, इस दौरान वह चिल्लाई और घटना का वीडियो बनाते वक्त पुलिस को कॉल किया. उशोशी ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि पास के मैदान पुलिस स्टेशन में मौजूद ऑफिसर तुरंत उनकी मदद करने के लिए नहीं आए, बल्कि कई बार अनुरोध करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
उशोशी के पोस्ट के मुताबिक जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो वहां मौजूद लड़के उन्हें धक्का देकर भाग निकले. कथित तौर पर छह लोगों ने उशोशी और उनके सहकर्मी का पीछा किया और कार पर पत्थर फेंका, जिसके बाद उन्हें कार से बाहर खींच निकाला. उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने उनका फोन तोड़ने की कोशिश की और रिकॉर्ड किए गए वीडियो को डिलीट किया. कथित जानकारी के मुताबिक जब स्थानीय लोग आस-पास इकठ्ठा होने लगे तो लड़कों ने हमला बंद कर दिया.
नशे में धुत रिटायर्ड फौजी ने की बेटी से रेप की कोशिश, नाकाम हुआ तो मारी गोली
उशोशी ने फेसबुक पर यह भी लिखा, ''उन्होंने मेरे कार को रोका, पत्थर फेंके और मुझे बाहर निकाला और वीडियो डिलीट करने के लिए मेरा फोन तोड़ने की कोशिश भी की. मेरे सहकर्मी डर के मारे कूद पड़ी और मैंने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया.''
उशोशी सेनगुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि चारू मार्केट पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी ने शिकायत तो दर्ज की, लेकिन ड्राइवर की कंप्लेंन लेने से मना कर दिया. कोलकाता पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कोलकाता पुलिस ने ट्विटर हैंडलर पर लिखा, हमने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं