
कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रही मुंबई पर एक और संकट मंडरा रहा है. भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अरब सागर के ऊपर विकसित कम दबाव का क्षेत्र एक गंभीर चक्रवात के रूप में तीव्र होने और 3 जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करने की संभावना है. महाराष्ट्र को पार करने के बाद इस चक्रवाती तूफान का असर राजधानी मुंबई पर भी पड़ने की संभावना है. IMD ने ट्वीट किया, "कम दबाव का क्षेत्र का प्रभाव बढ़ रहा है. इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 3 जून की शाम/रात के दौरान नॉर्थ महाराष्ट्र और साउथ गुजरात के तट को पार करने की संभावना है."
The Low pressure area intensified into depression today morning. To intensify into a Cyclonic Storm and cross North Maharastra and South Gujarat coast during 3rd June evening/night. pic.twitter.com/mQtFqywKk7
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 1, 2020
चक्रवात इस समय मुंबई के करीब 700 किमी दूर है. तीन जून की शाम को या रात को जब तक तट को पार करेगा तो इसके असर के कारण 105 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने समाचार एजेंसी PTI के हवाले से कहा, "इसका असर मुंबई पर पड़ेगा" मौसम विभाग के अनुसार, "यह 13.0 डिग्री उत्तर और देशांतर 71.4डिग्री पूर्व केके पास स्थित है, जो पंजिम (गोवा) से लगभग 400 किमी दक्षिण-पश्चिम में, मुंबई (महाराष्ट्र) से 700 किमी दक्षिण-पश्चिम में और सूरत (गुजरात) से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके और तीव्रता पकड़ने की संभावना है. इसके शुरू में 2 जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि यह चक्रवात तीसरे और चौथे चरण में और जोर पकड़ेगा. साइक्लोन वॉर्निग डिवीजन की ओर से कहा गया है, "इस चक्रवाती तूफान के 2 जून की सुबह तक उत्तर और फिर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच 3 जून की शाम और रात के दौरान उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करने की संभावना है."
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रायगढ़ और दमन के बीच लगभग 260 किलोमीटर की दूरी पर देश की सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व है. मुंबई के अलावा, इसमें ठाणे, नवी-मुंबई, पनवेल, कल्याण-डोंबिवली, भयंदर, वसई-विरार, उल्हासनगर, बदलापुर और अंबरनाथ भी हैं. इससे पहले आज सोमवार को मुंबई और ठाणे और पालघर के कुछ पड़ोसी इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली. इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के मछुआरों से समुद्र तट में जाने से बचने का अनुरोध किया है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "अगले 2-3 दिनों में, चक्रवात के तट से टकराने की उम्मीद है. मैं मछुआरों से अनुरोध करता हूं कि अगले 3-4 दिनों के लिए समुद्र में मछली पकड़ने न जाएं." गौरतलबब है कि पिछले माह कई सुपर साइक्लोन अम्फन ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कहर बरपाया था इसके कारण करीब 68 लोगों की मौत हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं