
इसरो दफ़्तर में बैठे इंजीनियर्स और वैज्ञानिक, फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन संगठन इसरो साल 2015-16 में अमेरिका के नौ नैनो-माइक्रो उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। ये पहली बार होगा जब इसरो अमेरिकी उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।
इसरो के जनसंपर्क निदेशक देवीप्रसाद कर्णिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'इसरो की व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कॉपरेरेशन लिमिटेड ने 2015-16 की समयावधि के दौरान नौ नैनो-माइक्रो अमेरिकी उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए समझौता किया है।' अधिकारियों ने अनुसार, ये उपग्रह पीएसएलवी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पर पीठ पर लदे सामान की तरह अंतरिक्ष में जाएंगे।
इसरो के उपग्रह प्रक्षेपण यानों ने अभी तक 19 देशों के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से संबंधित 45 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
इस बीच विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुअनंतपुरम के निदेशक डॉ के सीवान ने कहा कि पहला रियूज़ेबल लॉन्च व्हीकल-टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन, आरएलवी टीडी इस साल के आख़िर में होगा।
आरएलवी, टीडी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन की श्रृंखला है।
सीवान ने कहा कि, पूरी तरह स्वदेश निर्मित जियो-सिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल, जीएसएलवी डी6 का प्रक्षेपण इस महीने के आखिर तक किया जाएगा। ढाई टन वजनी इस अंतरिक्षयान की लागत करीब 250 करोड़ रुपये होगी।
इसरो के जनसंपर्क निदेशक देवीप्रसाद कर्णिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'इसरो की व्यावसायिक शाखा एंट्रिक्स कॉपरेरेशन लिमिटेड ने 2015-16 की समयावधि के दौरान नौ नैनो-माइक्रो अमेरिकी उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए समझौता किया है।' अधिकारियों ने अनुसार, ये उपग्रह पीएसएलवी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पर पीठ पर लदे सामान की तरह अंतरिक्ष में जाएंगे।
इसरो के उपग्रह प्रक्षेपण यानों ने अभी तक 19 देशों के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से संबंधित 45 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।
इस बीच विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुअनंतपुरम के निदेशक डॉ के सीवान ने कहा कि पहला रियूज़ेबल लॉन्च व्हीकल-टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन, आरएलवी टीडी इस साल के आख़िर में होगा।
आरएलवी, टीडी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन की श्रृंखला है।
सीवान ने कहा कि, पूरी तरह स्वदेश निर्मित जियो-सिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल, जीएसएलवी डी6 का प्रक्षेपण इस महीने के आखिर तक किया जाएगा। ढाई टन वजनी इस अंतरिक्षयान की लागत करीब 250 करोड़ रुपये होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसरो, उपग्रह, नैनो माइक्रो, हिंदी न्यूज़, ISRO, ISRO Satellite, Nano Micro Satellites, Hindi News, Hindi Samachar, हिंदी समाचार