विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

IT सेक्टर के टायकून निलेकणि बोले- अच्छा हुआ मैंने IIM की परीक्षा नहीं दी

निलेकणि ने कहा कि अगर वह परीक्षा पास कर जाते, तब वह साबून बेचने को लेकर या किसी कंपनी का प्रबंधक होता.

IT सेक्टर के टायकून निलेकणि बोले- अच्छा हुआ मैंने IIM की परीक्षा नहीं दी
इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि
  • उद्योग मंडल सीआईआई के कार्यक्रम में पहुंचे थे निलेकणि
  • निलेकणि ने नारायणमूर्ति की जमकर तारीफ की
  • निलेकणि बोले, मेरी ज्वाइनिंग के बाद इंफोसिस में परीक्षा शुरू हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि का मानना है कि वह खुशनसीब थे जिससे वह IIM की प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाये. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो वह नारायण मूर्ति से नहीं जुड़ पाते. नारायणमूर्ति ने चार अन्य संस्थापकों के साथ मिलकर इंफोसिस बनायी. यहां उद्योग मंडल सीआईआई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईआईएम प्रवेश परीक्षा नहीं दे सका और इसके लिये मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं...मुझे नौकरी चाहिए थी और इसके लिये मैं एक छोटी कंपनी में गया जहां नारायण मूर्ति ने मुझे काम दिया. उसके बाद हमारा बढ़िया रिश्ता रहा और उसके बाद इंफोसिस शुरू हुई. उसके बाद की बाकी बातें सब जानते हैं.’’ 

यह भी पढ़ें- इंफोसिस की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेजिडेंट रितिका सूरी का इस्तीफा

निलेकणि ने कहा कि अगर वह परीक्षा पास कर जाते, तब वह साबून बेचने को लेकर या किसी कंपनी का प्रबंधक होता.

वीडियो: नंदन निलेकणि बोले, भ्रष्टाचार रोकने का सबसे बड़ा हथियार बना 'आधार'


उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘मेरे ज्वाइन करने के बाद इंफोसिस में परीक्षा शुरू हो गयी. मैं खुशनसीब था कि परीक्षा शुरू होने से पहले इंफोसिस में पहुंच गया.’’ निलेकणि ने आगे कहा कि उन्होंने जो समय आईआईटी में बिताया, उससे जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ आया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com