
भारत ने कहा है कि वह भारत और पाक से जुड़े सभी मुद्दों को द्विपक्षीय तरीके से निपटाने के अपने रुख पर कायम है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के बयानों पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रणाली लागू हो
भारत ने परोक्ष रूप से अमेरिका पर निशाना साधा
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि ‘‘भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दों को आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय तरीके से ध्यान देने के सरकार के रुख में बदलाव नहीं आया है.’’ उनके अनुसार ‘‘जाहिर तौर पर हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संगठनों से अपेक्षा करते हैं कि पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रणाली लागू करें जो हमारे क्षेत्र और उससे परे शांति और स्थिरता के लिए एक मात्र सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है.’’
विदेश मंत्रालय ने यह बात संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के बयानों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर चिंतित है और इस बात को उत्सुकता से देख रहा है कि हम किसी भी तरह के तनाव को बढ़ने से कैसे रोकें.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं