विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

जल्द ही सरकारी विभाग एसएमएस को आधिकारिक दस्तावेज के तौर पर स्वीकार करेंगे

नई दिल्ली:

लोग जल्द ही नागरिक सेवाओं के इस्तेमाल के लिए धन का भुगतान, पंजीकरण और विभिन्न योजनाओं के लिए सरकारी विभागों से प्राप्त होने वाले एसएमएस संदेशों का इस्तेमाल दस्तावेजी सबूत के तौर पर कर सकेंगे।

केंद्र ने तकरीबन 100 विभागों के साथ मोबाइल शासन पर पायलट परियोजनाओं को पूरा करने और सिद्धांतों की जांच के बाद आज तकरीबन 241 एप्लिकेशन के साथ जनता के लिए एक प्लेटफॉर्म शुरू किया।

ये एप्लिकेशन सूचना के अधिकार, स्वास्थ्य, आधार, शिक्षा, डायरेक्टरी सेवा जैसे अन्य क्षेत्रों को कवर करने से संबंधित हैं।

मोबाइल सेवा शुरू करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव जे सत्यनारायण ने कहा, 'रेलवे की तरह हमें एक व्यवस्था बनानी है जहां लेन-देन का एसएमएस या जैसी स्थिति हो (यथा ई-मेल), सबूत के तौर पर दिखाने पर उसे वैध दस्तावेज माना जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'हमारी पहुंच बढ़ाने के लिए हमें मोबाइल और ई-शासन में इस तरह के प्रचलन को लाने की आवश्यकता है।' भारत में तकरीबन 90 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं।

सत्यनारायण ने कहा कि फिलहाल डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र वैध सबूत के तौर पर स्वीकार किए जाते हैं लेकिन इसी तरह का नियम मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी बनाने की आवश्यकता है जहां एसएमएस या मोबाइल फोन पर उपलब्ध संचार को वैध सबूत के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है।
डाइटी में संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग मोबाइल फोन के लिए डिजिटल हस्ताक्षर के साथ तैयार है। सरकार उन संदेशों का इस्तेमाल कर सकती है जिसे सेवा के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को भेजा जाना है।

कुमार ने कहा, 'हम 2014 की पहली तिमाही में सभी सरकारी विभागों को डिजिटल हस्ताक्षर आवंटित करना शुरू कर देंगे। सरकारी विभाग सेवा की मांग करने वाले नागरिकों को संदेश उनके मोबाइल पर भेज सकते हैं।'

उन्होंने कहा कि पीकेआई के साथ किसी भी संचार यथा एसएमएस को कागजी रसीद या दस्तावेज की जगह दिखाया जा सकता है। फिलहाल ज्यादातर मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रायड मोबाइल फोन और जावा से लैस फोन पर उपलब्ध हैं।

कुमार ने कहा कि सरकार अगले छह महीने में सभी एप्लिकेशन को एचटीएमएल पांच स्टैंडर्ड पर लाएगी जो सभी मोबाइल प्लैटफॉर्म के लिए उन्हें अनुकूल बनाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकारी काम में एसएमएस, सरकार दस्तावेज, SMS, Government Work, Government Documents