यह ख़बर 04 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

विश्वकप 2014 में टीमों की संख्या नहीं बढ़ेगी : एफआईएच

खास बातें

  • अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने कहा है कि अगले साल हालैंड में होने वाले विश्वकप में प्रतिभागी टीमों की संख्या 12 ही रहेगी और इसमें बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है।
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने कहा है कि अगले साल हालैंड में होने वाले विश्वकप में प्रतिभागी टीमों की संख्या 12 ही रहेगी और इसमें बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है।

एफआईएच 2018 विश्वकप में टीमों की संख्या 12 से बढ़ाकर 16 करने की घोषणा पहले ही कर चुका है।

एफआईएच अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे ने भारत के पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप टिर्की के पत्र के जवाब में यह बात कही। नेग्रे ने कहा, ‘‘एफआईएच पूरी तरह से सहमत है कि विश्वकप में टीमों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, लेकिन 2014 विश्वकप में यह संभव नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका पहला कारण यह है कि एफआईएच ने 2014 विश्व कप के क्वालीफाइंग नियमों की घोषणा पहले ही कर दी है और विश्वकप शुरू होने में अब एक साल से भी कम रह गया है लिहाजा इसमें बदलाव कर पाना संभव नहीं है।’’

नेग्रे ने कहा, ‘‘दूसरा कारण यह है कि एफआईएच ने जब विश्व कप की मेजबानी के लिए बोलियां आमंत्रित की थी तब कुछ नियम और शर्तें थी और अब उन्हें तोड़ा नहीं जा सकता अन्यथा इसके गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे।’’

विश्वकप 2014 में एफआईएच विश्व हॉकी लीग में शीर्ष छह रहने वाली टीमों के अलावा पांच उपमहाद्वीपीय चैम्पियन और एक मेजबान समेत 12 टीमें होंगी। भारत के पास क्वालीफाई करने का आखिरी मौका इस महीने के आखिर में होने वाला एशिया कप है जिसमें उसे हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।

रिकॉर्ड 412 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके पूर्व फुल बैक टिर्की ने इस बारे में बताया, ‘‘मेरा मानना है कि एफआईएच के 130 सदस्य देश हैं और फिलहाल सिर्फ 12 देश विश्व कप खेलते हैं जो ओलिंपिक के बाद सबसे बड़ा हॉकी टूर्नामेंट है। यह संख्या बहुत कम है जबकि फुटबॉल और क्रिकेट विश्व कप में धीरे-धीरे प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाई गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह हॉकी के लिए भी जरूरी है कि अधिक देश विश्व कप खेलें। मैंने मांग की थी कि अगले साल होने वाले विश्वकप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी जाए।’’

टिर्की ने कहा, ‘‘फिलहाल हाकी खेलने वाले देशों को तीन समूहों ए, बी और सी में बांटा जा सकता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, हालैंड, स्पेन, इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया ए श्रेणी में हैं जबकि भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, बेल्जियम, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका वगैरह बी श्रेणी में हैं। सी श्रेणी में आयरलैंड, कीनिया, फ्रांस वगैरह हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘यदि बी और सी श्रेणी में से कुछ और टीमों को विश्व कप फाइनल्स के ड्रा में शामिल किया जाये तो इन देशों में खेल की लोकप्रियता और बढ़ेगी।’’