
कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में बीस राज्यों में एमएसपी पर दलहन और तिलहन की खरीद की जा रही है. नेफेड द्वारा 1,79,852.21 मीट्रिक टन दलहन और 1,64,195.14 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद की गई है. जिसका एफसीआई मूल्य 1605.43 करोड़ रुपये है, इस माध्यम से 2,05,869 किसान लाभान्वित हुए हैं. संपूर्ण लॉकडाउन के कारण, सभी थोक मंडियों को 25.03.2020 को बंद कर दिया गया था. भारत में 2587 प्रमुख कृषि बाजार उपलब्ध हैं, जिनमें से 1091 बाजार 26.03.2020 पर कार्य कर रहे थे.23.04.2020 तक, 2067 बाजारों को कार्यात्मक बनाया गया था.
जहां तक बात चावल की जाए तो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान समर राइस के अंतर्गत 25.22 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार लगभग 34.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया है. वहीं दलहन पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 3.82 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार लगभग 5.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया है.
मोटे अनाज में पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में इस बार लगभग 8.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया है. तिलहन पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान तिलहन के अंतर्गत लगभग 8.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की तुलना में इस बार 6.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया. वहीं गेहूं को लेकर जैसा कि राज्यों द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश में लगभग 98-99%, राजस्थान में 90-92%, उत्तर प्रदेश में 82-85%, हरियाणा में 50-55%, पंजाब में 45-50% और अन्य राज्यों में 82-84%, गेहूं की फसल की कटाई कर ली गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं