COVID19 Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,388 नए COVID-19 केस, 77 की मौत

COVID19 Cases Update in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,244,786 हो गई है.

COVID19 Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,388 नए COVID-19 केस, 77 की मौत

Coronavirus Cases in India: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,87,462 हो गई है

नई दिल्ली:

COVID19 Cases Update in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,244,786 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,87,462 हो गई है. इन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, यह कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर अब 96.93 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 77 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,930 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 10,899,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 

Read Also: दिल्ली में कोरोना वायरस के 286 नए केस, स्वस्थ होने वालों से ज्यादा हुई नए संक्रमितों की रफ्तार

बताते चलें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Read Also: कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरीके से राजनीति हो रही है, ये ठीक नहीं है : बीजेपी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में आठ मार्च तक 22,27,16,796 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,48,525 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी.