विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

कोरोना वायरस की चुनौती के बीच उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों से की भावुक अपील..

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के प्रभावितों की संख्‍या में कोई कमी देखने में नहीं आई है. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी चर्चाओं जोर पकड़ रही हैं.

कोरोना वायरस की चुनौती के बीच उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों से की भावुक अपील..
'लॉकडाउन' को लेकर उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों से की भावुक अपील की है
नई दिल्ली:

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस (Coronavirus )की कठिन चुनौती से जूझ रहा देश इस समय 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का सामना कर रहा है. इस लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के प्रभावितों की संख्‍या में कोई कमी देखने में नहीं आई है. ऐसे में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी चर्चाओं जोर पकड़ रही हैं. इस मुश्किलभरे वक्‍त  में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने देश के लोगों से भावुक अपील की है. उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को लॉकडाउन के दो सप्ताह पूरे होने पर इसे कोरोना का संक्रमण रोकने के लिहाज से कारगर पहल बताया. इसके साथ ही उन्‍होंने देशवासियों से अपील की है कि, 'यदि 14 अप्रैल के बाद भी, सरकार जो भी निर्णय ले जिससे कुछ कठिनाई हो, तो भी सरकार के निर्णयों को अपना समर्थन देते रहें.' गौरतलब है कि यूपी, तेलंगाना और असम में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने जाने पर विचार चल रहा है.

उप राष्‍ट्रपति ने जारी एक बयान में कहा, ' आइए बेहतर कल के लिए कुछ मुश्किल का कुछ ज्‍यादा समय सामना कर लें.' उन्‍होंने कहा, 'मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि निर्णय जो भी हो आप सरकार के निर्णय को अपना पूर्ण समर्थन उसी प्रकार देते रहें. भले ही यदि 14 अप्रैल के बाद भी कुछ कठिनाइयां जारी रहें आप देश व्यापी अभियान का उसी भावना से सहयोग करते रहें जो अभी तक आप सभी ने दिखाया है.' उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि समाप्‍त होने के लिहाज से अगला सप्‍ताह अहम रहेगा. उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रसार के वेग का लॉकडाउन की अवधि से बाहर आने की रणनीति पर असर डालेगा. 

गौरतलब है कि देश में भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत  और 354 नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आने थे. इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी.

वीडियो: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की आक्रामक रणनीति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com