Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए, जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,83,708 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीन दिन से दो लाख से कम बनी हुई है. अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 जनवरी तक कुल 19,01,48,024 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 8,00,242 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2,66,939 तक पहुंच गया. वहीं, पांच और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में 3,005 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के नये मामलों, मौतों और संक्रमण की दर में गिरावट के लिए तेजी से किये गये रोकथाम के उपायों, आबादी के एक हिस्से के रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने और बाहर के रोगियों की कम संख्या को श्रेय दिया जा सकता है. इनमें से कुछ ने हालांकि कहा कि वास्तविक स्थिति का पता लगाना कठिन है क्योंकि हल्के लक्षण वाले कई लोगों की जांच नहीं हुई हैं. दिल्ली के सबसे बड़े स्वास्थ्य केन्द्र लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि बड़े स्तर पर जांच और संपर्कों का पता लगाने से अधिकारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में समर्थ हुए.