विज्ञापन
4 years ago
चंडीगढ़:

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए, जिनमें से 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,83,708 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीन दिन से दो लाख से कम बनी हुई है. अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.78  प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 जनवरी तक कुल 19,01,48,024 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 8,00,242 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:​

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 2,66,939 तक पहुंच गया. वहीं, पांच और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में 3,005 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण सात और मरीजों की मौत हो गई.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या 6,33,542 से अधिक हो गई है और मृतकों की संख्या 10,789 पर पहुंच गई है. 
रोकथाम के उपायों, रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण दिल्ली में कोविड मामलों में गिरावट: विशेषज्ञ
विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के नये मामलों, मौतों और संक्रमण की दर में गिरावट के लिए तेजी से किये गये रोकथाम के उपायों, आबादी के एक हिस्से के रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने और बाहर के रोगियों की कम संख्या को श्रेय दिया जा सकता है. इनमें से कुछ ने हालांकि कहा कि वास्तविक स्थिति का पता लगाना कठिन है क्योंकि हल्के लक्षण वाले कई लोगों की जांच नहीं हुई हैं. दिल्ली के सबसे बड़े स्वास्थ्य केन्द्र लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि बड़े स्तर पर जांच और संपर्कों का पता लगाने से अधिकारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में समर्थ हुए.
स्टैंड-अप कॉमेडियन डेव चैपल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
 मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन डेव चैपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.'एंटरटेनमेंट टुनाइट' के अनुसार, 47 वर्षीय कॉमेडियन वर्तमान में पृथक-वास में हैं और उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है. चैपल के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, "चैपल ने ओहियो में जून 2020 से सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर कई शो आयोजित किए और उन्होंने सर्दी के दौरान अपने शो को ऑस्टिन में स्थानांतरित कर दिया." जांच रिपोर्ट आने के बाद, कॉमेडियन ने ऑस्टिन, टेक्सास में अपने आगामी शो रद्द कर दिए हैं. 

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 का टीका लगवाया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने यहां शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगवाया. उन्होंने यहां एक सरकारी अस्पताल में टीका लगवाने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मेडिकल समुदाय का सदस्य होने के नाते और स्वास्थ्य कर्मियों में इसके प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए मैंने आज टीका लगवाया. मैंने यह टीका मंत्री के तौर पर नहीं लगवाया है.'
झारखंड में कोविड-19 के 67 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1058 हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 67 नये मामले सामने आने के बाद, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 118079 हो गए. 
जनपद गौतम बुद्धनगर में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्धनगर के 14 अस्पतालों में बने 42 केन्द्रों पर शुक्रवार सुबह कोविड-19 के टीके लगने शुरू हो गए. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने भी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लाभान्वितों तथा टीका लगाने वालों से बातचीत की.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,816 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में तीव्र एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से एक मामले का पता चला. रोगी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.

झारखंड में कोविड-19 के 67 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1058 हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 67 नये मामले सामने आने के बाद, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 118079 हो गए.
कोविड-19 के कारण यूपीएससी परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और मौका देने के पक्ष में नहीं केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह पिछले साल महामारी के कारण संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं होने से अपना आखिरी मौका गंवा देने वाले अभ्यर्थियों को एक और अवसर देने के पक्ष में नहीं है.
उप्र सरकार की मंत्री गुलाब देवी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब देवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. वह लखनऊ में घर पर ही पृथक रह रही हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 286 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,50,693 हो गए. अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि वायरस से सात और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,074 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.42 प्रतिशत है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,545 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए. वहीं 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई. देश में अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,02,83,708 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
पंजाब में कोविड-19 से 15 और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5,535 हो गई जबकि संक्रमण के 181 नए मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 1,17,316 हो गई है. यहां एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

बिहार में कोविड-19 के 209 मामले, चार लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 209 नए मामले आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से भोजपुर, मुजफ्फरपुर, पटना तथा सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. प्रदेश में संक्रमण से अब तक 1468 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत से कोविड-19 टीके की खेप बांग्लादेश, नेपाल पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत बृहस्पतिवार को कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और दस लाख खुराक नेपाल को भेजीं. वहीं ब्राजील और मोरक्को को टीका भेजे जाने के साथ टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति की शुरुआत शुक्रवार से की जा सकती है.

कोरोना से जीत के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का जल्द शत-प्रतिशत टीकाकरण जरूरी: गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नहीं है इसलिए स्वास्थ्यकर्मियो का शत-प्रतिशत टीकाकरण जल्द से जल्द होना जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक राज्य में टीकाकरण स्थल की संख्या बढ़ाकर प्रथम चरण का टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: