Coronavirus India Report: भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.45 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 18.35 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,23,965 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,177 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 20,923 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 217 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 99,27,310 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,49,435 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,47,220 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 2 जनवरी को 9,58,125 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 17,48,99,783 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus News in Hindi (Covid 19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 810 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,21,938 हो गई. इसके अलावा आठ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 12,107 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड -19 के 4,600 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे किसी और यात्री में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,136 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इसी अवधि में इस महामारी से 35 और रोगियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 49,666 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,228 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,318 पर पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,295 तक पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 741 तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 192 नए मामले सामने आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,309 हो गयी. वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,883 हो गयी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि राज्य में डॉक्टरों, पैरामेडिकल समेत स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के टीके प्राथमिकता के साथ लगाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार टीकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत के दवा नियंत्रक द्वारा भारत बायोटेक के कोविड-19 टीका और ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीका कोविशील्ड को सीमित आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद केरल की सरकार ने रविवार को कहा कि केंद्र के हामी भरते ही राज्य इसका वितरण करने के लिए तैयार है.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से कम कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 424 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,26,872 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 14 और मरीजों की मौत, मौत का कुल आंकड़ा हुआ 10,585 हो गया. इस दौरान 708 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,11,243 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने और संक्रमण से प्रतिदिन कम लोगों के जान गंवाने के कारण उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.5 लाख से नीचे आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में करीब 1.60 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगाया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने यह जानकारी दी.