भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके साथ ही भारत में मरीजों की कुल संख्या 39 पहुंच गई है. नए मरीज़ों में 2 लद्दाख और एक तमिलनाडु का है. लद्दाख के दोनों मरीज़ हाल ही में ईरान से लौटे थे जबकि तमिलनाडु का मरीज़ पिछले दिनों ओमान से वापस भारत आया. पंजाब के अमृतसर में कोरोना (Coronavirus) के 2 संदिग्ध मामलों का पता चला है. दोनों मरीज़ों को स्थानीय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. लेकिन हम स्पष्ट कर रहे हैं कि अमृतसर के ये दोनों मामले संदिग्ध हैं. दोनों मरीज़ों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. पुष्टि के लिए आगे जांच होनी है. एहतियातन इन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. बढ़ते मामलों के मद्देनज़र वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम फ़िलहाल रोक दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस पर उड़ती अफ़वाहों को दरकिनार करने और एहतियाती उपाय करने की अपील की है. असम में हाई अलर्ट है, क्योंकि पड़ोसी देश भूटान में एक अमेरिका से आए सैलानी में कोरोना पाया गया है. जो असम में भी 10 दिन तक था, लिहाज़ा उसके संपर्क में आए 127 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
Coronavirus In India Update-
Iran reports 49 new #CoronaVirus deaths, raising the death toll to 194: AFP News Agency https://t.co/ZebOgNeC4E
- ANI (@ANI) March 8, 2020
Prime Minister Narendra Modi in Delhi: Every era brings new challenges to test and strengthen our 'Collaborate to Create' spirit. Just as today, #COVID2019 is a big challenge in front of the world. pic.twitter.com/usLSzXVhqv
- ANI (@ANI) March 6, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से जुड़ी स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और पूरी तैयारी रखें. पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ''हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं. दुनिया भर में इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे.''
भारत में कोरोना वायरस के 31 सत्यापित मामले सामने आने के बाद नेपाल सरकार ने इस विषाणु के संभावित प्रसार को थामने के लिए उसके साथ लगती सीमा पर कई कदम उठाये हैं. अधिकारियों ने बताया कि उसके तहत सरकार ने नेपाल-भारत सीमा पर नेपाल गंज और भद्रपुर हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किये हैं. अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने सीमा पर 37 मार्गों पर स्वास्थ्य टीमें भी तैनात की है. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मी भी लगाये गये हैं. नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है और उसका पहले ही उपचार हो चुका है.
थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया, भारत में संक्रमण के अब तक 31 पुष्ट मामले: स्वास्थ्य मंत्री