Coronavirus Updates: सिक्किम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगाया

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Coronavirus Updates: सिक्किम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगाया

Coronavirus Live Update: भारत में कोरोनावायरस के चपेट में अब तक 34 लोग

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से पीड़ित लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके साथ ही भारत में मरीजों की कुल संख्या 39 पहुंच गई है. नए मरीज़ों में 2 लद्दाख और एक तमिलनाडु का है. लद्दाख के दोनों मरीज़ हाल ही में ईरान से लौटे थे जबकि तमिलनाडु का मरीज़ पिछले दिनों ओमान से वापस भारत आया.  पंजाब के अमृतसर में कोरोना (Coronavirus) के 2 संदिग्ध मामलों का पता चला है. दोनों मरीज़ों को स्थानीय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. लेकिन हम स्पष्ट कर रहे हैं कि अमृतसर के ये दोनों मामले संदिग्ध हैं. दोनों मरीज़ों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. पुष्टि के लिए आगे जांच होनी है. एहतियातन इन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. बढ़ते मामलों के मद्देनज़र वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम फ़िलहाल रोक दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस पर उड़ती अफ़वाहों को दरकिनार करने और एहतियाती उपाय करने की अपील की है. असम में हाई अलर्ट है, क्योंकि पड़ोसी देश भूटान में एक अमेरिका से आए सैलानी में कोरोना पाया गया है. जो असम में भी 10 दिन तक था, लिहाज़ा उसके संपर्क में आए 127 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. 

Coronavirus In India Update-

Mar 08, 2020 16:43 (IST)
ईरान में कोरोना वायरस से 49 मौतें, मृतक संख्या बढ़कर 194 हुई.

Mar 08, 2020 14:11 (IST)
अरुणाचल प्रदेश ने भी लगाया बैन
सिक्किम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है
Mar 08, 2020 10:56 (IST)
एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना वायरस
केरल में एक ही परिवार के 5 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव, भारत में मरीजों की कुल संख्या पहुंची 39
Mar 08, 2020 08:14 (IST)
भारत में 3 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिससे यहां मरीजों की संख्‍या बढ़कर 34 हो गई है. 
Mar 06, 2020 20:24 (IST)
हमारी 'Collaborate To Create' की spirit को test करने के लिए उसे और मज़बूत करने के लिए हर युग में नई नई चुनौतियां सामने आती हैं. आज "COVID-19 नोवल करोंना वाइरस" के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है: पीएम मोदी

Mar 06, 2020 19:47 (IST)
कोरोना वायरस: केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि मास्क, हैंड सैनेटाइजर की जमाखोरी को लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
Mar 06, 2020 19:02 (IST)
सोनिया ने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना से निपटने को प्रभावी कदम उठाने को कहा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से जुड़ी स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और पूरी तैयारी रखें. पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ''हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं. दुनिया भर में इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे.''
Mar 06, 2020 18:21 (IST)
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी ने सरकारी, निजी अस्पतालों को दस फीसदी बिस्तर कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोगियों के लिए आरक्षित रखने के आदेश दिए.
Mar 06, 2020 17:42 (IST)
ईरान में कोरोना वायरस से और 17 मौतें हुईं, मृतकों की कुल संख्या 124 पहुंची.
Mar 06, 2020 17:29 (IST)
कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए नेपाल ने भारत सीमा पर सतर्कता बढ़ायी
भारत में कोरोना वायरस के 31 सत्यापित मामले सामने आने के बाद नेपाल सरकार ने इस विषाणु के संभावित प्रसार को थामने के लिए उसके साथ लगती सीमा पर कई कदम उठाये हैं. अधिकारियों ने बताया कि उसके तहत सरकार ने नेपाल-भारत सीमा पर नेपाल गंज और भद्रपुर हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किये हैं. अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने सीमा पर 37 मार्गों पर स्वास्थ्य टीमें भी तैनात की है. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मी भी लगाये गये हैं. नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है और उसका पहले ही उपचार हो चुका है.
Mar 06, 2020 17:08 (IST)
कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को सुबह की सभा निलंबित करने का निर्देश दिया.
Mar 06, 2020 17:08 (IST)
भारत सरकार के तमाम मंत्रालय और विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर 31 मार्च तक रोक.
Mar 06, 2020 12:01 (IST)
भारत में एक और कोरोना वायरसर के मरीज की पुष्टि हुई. अब कुल संख्या पहुंची 31.
Mar 06, 2020 11:59 (IST)
दिल्ली का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया
थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया, भारत में संक्रमण के अब तक 31 पुष्ट मामले: स्वास्थ्य मंत्री
Mar 06, 2020 10:04 (IST)
इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल राष्ट्रपति भवन में होली का त्यौहार नहीं मनाने का फैसला किया था यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब भारत में अब तक 30 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके हैं और कई सैंपल्स की टेस्टिंग पुणे की एनआईबी लाइव में की जा रही है.
Mar 06, 2020 10:04 (IST)
राष्ट्रपति भवन ने 7 मार्च से मुगल गार्डन को बंद करने का फैसला किया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार से मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. यह फैसला कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे के मद्देनजर लिया गया है. राष्ट्रपति भवन के मुताबिक यह फैसला एहतियात के तौर पर एक ही जगह पर ज्यादा लोगों की भीड़ जमा ना हो इससे बचने के लिए किया गया है.
Mar 06, 2020 10:01 (IST)
चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के 143 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके चलते गुरुवार तक 30 रोगियों की मौत हो गई. चाइना हेल्थ अथॉरिटी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि मरने वालों में से 29 मरीज हुबेई प्रांत से और एक हैनान प्रांत से था.

Mar 06, 2020 10:00 (IST)
ईरान की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 107 हो गई, जिसमें से 92 मौतें सिर्फ बुधवार को हुईं.
Mar 06, 2020 09:59 (IST)
सीरिया में ईरान के राजदूत रहे पूर्व अधिकारी होसैन शेखोलेस्लाम की गुरुवार को कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) संक्रमण के चलते मौत हो गई. समाचार एजेंसी आईआरएनए ने इस बात की जानकारी दी.
Mar 06, 2020 09:59 (IST)
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग के दौरान वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को लागू करने के महत्व पर जोर दिया था.
Mar 06, 2020 09:59 (IST)
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पहली बार पांच देशों, क्षेत्रों और इलाकों से सीओवीआईडी-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित मामलों की सूचना आई है.
Mar 06, 2020 09:59 (IST)
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 80,552 मामलों की पुष्टि हुई है और संक्रमण के चलते 3,042 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में गुरुवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद से इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है.
Mar 06, 2020 09:58 (IST)
कर्नाटक: गुरुवार को 16 लोगों ने 28 दिन का समय पूरा किया, जबकि अभी 225 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है. कर्नाटक में सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हाल के घटनाक्रमों का जायजा लेने के लिए निजी अस्पतालों का दौरा किया.
Mar 06, 2020 09:58 (IST)
कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और मंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 68,717 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. करवार और मंगलुरू के बंदरगाह पर 5,103 यात्रियों को जांचा गया.

Mar 06, 2020 09:58 (IST)
कर्नाटक: राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीजेज ने पांच लोगों को आइसोलेशन (एकांत वास) में रखा है. कोरोनोवायरस परीक्षण के लिए राज्य से भेजे गए 273 सैंपल निगेटिव पाए गए. 
Mar 06, 2020 09:57 (IST)
कर्नाटक में कोरोनो वायरस संक्रमण के 461 संदिग्ध लोगों की निगरानी को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक प्रकाश कुमार ने कहा, "हम लक्षणों के आधार पर 461 लोगों की निगरानी उनके घरों पर करा रहे हैं. यह राहत की बात है कि अभी तक कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है."