विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

कोरोनावायरस परीक्षण के लिए सस्ता स्वेदशी स्वाब विकसित

अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पोलीमर स्वाब की सस्ती स्वदेशी प्रतिकृति बनायी है जिसका उपयोग कोरोनावायरस परीक्षण के लिए नमूने संग्रहण के लिए किया जा सकता है.

कोरोनावायरस परीक्षण के लिए सस्ता स्वेदशी स्वाब विकसित
पोलीमर स्वाब का उपयोग कोरोनावायरस परीक्षण के लिए नमूने संग्रहण के लिए किया जा सकता है.
पुणे:

अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पोलीमर स्वाब की सस्ती स्वदेशी प्रतिकृति बनायी है जिसका उपयोग कोरोनावायरस परीक्षण के लिए नमूने संग्रहण के लिए किया जा सकता है. पुणे के सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (सी-एमईटी) के वरिष्ठ पोलीमर वैज्ञानिक डॉ. मिलिंद कुलकर्णी ने शनिवार को कहा कि यदि इस उत्पादन के लिए मंजूरी मिल जाती है तो देश को आयातित स्वाब पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.

परियोजना के अगुवा कुलकर्णी ने कहा, ‘‘ हम मुख्यत: टेस्टिंग किट और पोलीमर स्वाब इटली, जर्मनी और अमेरिका से आयात करते हैं. लेकिन आयात पाबंदियों और अंतरराष्ट्रीय लॉकडाउन के चलते हमें शीघ्र ही इन किट की कमी से जूझना पड़ सकता है.''

उन्होंने कहा कि यह सी-एमईटी, एसआरआई रिसर्च फॉर टिश्यू इंजीनियरिंग प्राइवेट, रंगडोर अस्पताल, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू और एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग सोसायटी ऑफ इंडिया की संयुक्त परियोजना है. उन्होंने कहा कि प्रतिकृति नमूने आगे क्लीनिकल परीक्षण एवं जांच के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि बेंगलुरू स्थित रंगडोर अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ के एन श्रीधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा स्वीकृत प्रयोगशाला के साथ मिलकर इस स्वाब का परीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि यह स्वाब आयातित स्वाब की तुलना में एक तिहाई सस्ता होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: