New Delhi:
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। कई मामलों में महत्वपूर्ण इस सत्र की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के हालात शीतकालीन सत्र जैसे ना बने इसके लिए सरकार ने विपक्ष की जेपीसी की मांग मान ली है। मंगलवार को सदन में सरकार की ओर से जेपीसी के गठन की घोषणा हो सकती है। इस सत्र के दौरान 28 फरवरी को साल 2011−12 का आम बजट पेश किया जाएगा, साथ ही 25 फरवरी को रेल बजट और आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। घोटालों के चलते विपक्ष के भारी विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि संसद का बजट सत्र बहुत अहम है। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चलेगी और सार्थक रहेगी। प्रधानमंत्री ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा, संसद का बजट सत्र बहुत अहम है। बजट पर बहस होनी ही है और इसे दोनों सदनों से पारित होना है। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि संसद में विचार के लिए कुछ अहम विधेयक भी रखे जाएंगे। विपक्ष सरकार पर 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन, आदर्श हाउसिंग, राष्ट्रमंडल खेल और इसरो एस-बैंड घोटाले को लेकर लगातार हमला बोल रहा है। विपक्ष 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग कर रहा है और इसी मांग के चलते संसद का शीतकालीन सत्र चल नहीं सका था। प्रधानमंत्री ने कहा, हमें आशा है कि यह सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा और सार्थक कार्यवाही होगी। प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा था कि विपक्ष जो भी मुद्दा उठाएगा, सरकार उस पर विचार-विमर्श के लिए तैयार है।(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बजट सत्र, संसद, जेपीसी