आर्यन खान केस में गवाह का '18 करोड़ की डील' का दावा, NCB का इनकार; 10 अहम बातें 

क्रूज शिप केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक गवाह ने पैसे के लेनदेन का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. साथ ही दावा किया है कि इस डील का एक हिस्सा एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को भी जाना था.

मुंबई: क्रूज शिप केस (Cruise Ship Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एक गवाह के दावों से मामला गर्मा गया है. इस मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया है. गवाह ने मामले में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया है कि इस डील का एक हिस्सा एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को भी दिया जाना था. हालांकि, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. कथित प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने हलफनामे में कहा कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत सुनी थी. सेल ने दावा किया कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे. 

  2. प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था.

  3. प्रभाकर ने यह भी कहा कि केपी गोसावी के निर्देश मिलने के बाद उसने पैसों से भरे दो बैग लिए और सैम डिसूजा को दिए. बैग में 38 लाख रुपये थे. 

  4. सेल का दावा है कि 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर गोसावी ने फोन कर 2 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे तक तैयार होने और एक स्थान पर आने को कहा था.  उसने यह भी दावा किया कि गोसावी ने उसे कुछ फोटोग्राफ दी थीं और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने को कहा था, जो फोटो में हैं. 

  5. प्रभाकर ने बताया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे. 

  6. शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने उन आरोपों पर भी अचरज जताया कि NCB ने गवाह से सादे कागज पर दस्तखत करवाए.

  7. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े ने 'फंसाए' जाने के डर से कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर कहा कि उनके खिलाफ  'सम्मानित हस्तियां' द्वारा जेल और बर्खास्तगी की धमकी जारी की गई है.

  8. वानखेड़े की चिट्ठी को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की हालिया टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकारी एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देगा.

  9. एजेंसी के सूत्रों ने दावों को "निराधार" बताया है, और यह सवाल किया कि अगर पैसे लिए गया होता तो , "कोई जेल में क्यों होता?" एक सूत्र ने आरोप लगाया कि "सिर्फ (एजेंसी की) छवि खराब करने के लिए" ऐसे दावे किए जा रहे हैं. एक अन्य सूत्र ने कहा, "NCB कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और वहां इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ."

  10. ड्रग्स मामले में आर्यन खान को अब तक जमानत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आर्यन खान के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था. ड्रग्स रोधी एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसकी व्हॉट्सएप चैट से संकेत मिलते हैं कि वह ड्रग्स कारोबार में जुड़े इंटरनेशनल कार्टेल के संपर्क में था.