विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

शाहरुख खान-आर्यन खान का व्हिस्की ब्रांड बना दुनिया में नंबर 1! जानें D'Yavol इनसेप्शन भारत में कहां है कीमत सस्ती

शाहरुख खान और आर्यन खान का व्हिस्की ब्रांड डी'यावोल ने एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर सुर्खियां बटोरते हुए दुनिया की बेस्ट व्हिस्की बन गई है.  

शाहरुख खान-आर्यन खान का व्हिस्की ब्रांड बना दुनिया में नंबर 1! जानें D'Yavol इनसेप्शन भारत में कहां है कीमत सस्ती
शाहरुख खान और आर्यन खान का व्हिस्की ब्रांड डी'यावोल बना नंबर वन
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके बेटे ने डी'यावोल एक्स ब्रांड की शुरूआत कुछ साल पहले थी. पहले सुपरस्टार्स ने कपड़ों के ब्रांड से सुर्खियां बटोरी. इसके बाद 2023 में इसका फ्लैगशिप प्रॉडक्ट डी'यावोल इनसेप्शन खोला, जो कि ब्लैंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की ब्रांड है. इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि इस साल बर्लिन इंटरनेशनल स्पिरिट्स प्रतियोगिता में इसने बड़ी जीत हासिल की है. इसका फैसला पूरे महाद्वीप के रियल एस्टेट खरीदारों, पेय निदेशकों और रिटेल एक्सपर्ट्स द्वारा ही किया जाता है. डी'यावोल ने बर्लिन इंटरनेशनल स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन (BISC) 2025 में गोल्ड मेडल (95 प्वॉइंट) हासिल किया है, जिससे इनसेप्शन की दुनिया की सबसे बेहतरीन स्कॉच व्हिस्की में से एक के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है.

इस बड़ी जीत को हासिल करने के बाद, डी'यावोल के सह-संस्थापक और सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, “इस तरह की लगातार मान्यताएं सीमाओं को आगे बढ़ाने और नए मानक स्थापित करने के हमारे अभियान को बढ़ावा देती हैं. ग्लोबल मंच पर हमारे प्रयासों को मान्यता मिलना हमेशा ही सुखद होता है.” इसके अलावा, डी'यावोल के सिंगल एस्टेट वोडका ने भी सिल्वर पदक (93 प्वॉइंट) हासिल किया है. 

शाहरुख खान और आर्यन खान की अवॉर्ड विनिंग व्हिस्की की कीमत कर्नाटक में सबसे ज्यादा है. इसके बाद महाराष्ट्र  और तेलंगाना में. वहीं वेस्ट बंगाल में यह सबसे सस्ती है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में 7,200 रुपये, उत्तर प्रदेश में 6,300 रुपये, हरियाणा में 6,000 रुपये, तेलंगाना में 9,760 रुपये, पश्चिम बंगाल में 6,210 रुपये, महाराष्ट्र में 9,800 रुपये, गोवा में 9,000 रुपये और कर्नाटक में 9,950 रुपये की कीमत है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com