केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्रेन में सिखों के साथ किया भोजन

सिख समाज के लोगों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से पूछा कि उनको और कुछ चाहिए तो उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया. ऐसे माहौल में जब किसान आंदोलन चल रहा है और दिल्ली में किसान बीते कई दिनों से कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्रेन में सिखों के साथ किया भोजन

ट्रेन में सिख समाज के लोगों के साथ भोजन करते नरेंद्र सिंह तोमर

भोपाल:

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने दिल्ली से मुरैना आते वक्त सचखंड एक्सप्रेस में सिख समाज के लोगों के साथ भोजन किया. उनके ट्रेन के अंदर भोजन करते वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन में बोगी के अंदर सीट के एक कोने पर खिड़की की तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) हाथों में प्लेट लेकर भोजन कर रहे हैं और उनके नजदीक सिख समाज के लोग बैठे हुए भी भोजन ले रहे हैं. वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो भी बनाया है.

सिख समाज के लोगों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से पूछा कि उनको और कुछ चाहिए तो उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया. ऐसे माहौल में जब किसान आंदोलन चल रहा है और दिल्ली में किसान बीते कई दिनों से कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, केंद्रीय कृषि मंत्री को सिख समाज के साथ खाना खाने का वीडियो कई मायनों में खास माना जा रहा है.

किसान नेताओं का ऐलान, गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के कदम को वापस नहीं लेंगे

बता दें कि केंद्र सरकार ने 10वें दौर की बातचीत से पहले आंदोलनरत किसान यूनियनों (Farmer Unions) को तीनों कृषि कानून (New Farm Laws) से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने का एक प्रस्ताव भेजा है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने रविवार को कहा कि सरकार ने मंडियों और व्यापारियों के पंजीकरण से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने पर अपनी सहमति जताते हुए किसान संगठनों को नया प्रस्ताव भेजा है, ताकि 10वें दौर की बातचीत में उन पर विचार-विमर्श हो सके.

कृषि मंत्री ने फिर कहा कि सरकार कृषि कानूनों में संशोधन लाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि ये कानून पूरे देश के लिए बनाए गए हैं और कई किसान इन कानूनों से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "किसान संगठन अपने रुख से टस से मस नहीं हो रहे हैं, वे लगातार कानूनों को निरस्त करने के लिए ही कह रहे हैं. जब सरकार कानून लागू करती है, तो यह पूरे देश के लिए होता है. अधिकांश किसान, विद्वान, वैज्ञानिक और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले लोग इन कानूनों से सहमत और खुश हैं."

सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार, किसान जिद्द नहीं करें : नरेंद्र सिंह तोमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com