विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

व्हार्टन में अरविंद केजरीवाल लेंगे मोदी का स्थान, अदाणी ने रद्द की यात्रा

व्हार्टन में अरविंद केजरीवाल लेंगे मोदी का स्थान, अदाणी ने रद्द की यात्रा
मुंबई: व्हार्टन भारत आर्थिक मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का स्थान अब अरविंद केजरीवाल लेंगे। प्रबंधन के दबाव के चलते मोदी के संबोधन को रद्द कर दिया गया था।

इससे पहले, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने व्हार्टन इंडिया इकोनामिक फोरम में भाग नहीं लेने का फैसला किया। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में आयोजित सालाना समारोह में नरेंद्र मोदी का भाषण रद्द होने की खबर के बाद यह बात सामने आई।

इससे पहले, व्हार्टन भारत आर्थिक मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को रद्द किए जाने के विरोध में शिवसेना के नेता सुरेश प्रभु ने अपनी व्हार्टन यात्रा रद्द कर दी थी।

प्रभु ने कहा, ‘व्हार्टन ने खुद मोदी को आमंत्रित किया था। मोदी ने नहीं कहा था कि उन्हें निमंत्रण दिया जाए और अगर आप उस निमंत्रण को रद्द कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि यह सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है।’

व्हार्टन यात्रा रद्द करने की वजह के बारे में प्रभु ने कहा, ‘मैं दुनियाभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एक नियमित वक्ता रहा हूं, फिर वह चाहे अमेरिका हो या जापान, सिंगापुर हो या मध्यपूर्व।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी का निमंत्रण रद्द करने का फैसला हास्यास्पद है। मोदी ने यह निमंत्रण नहीं मांगा था। वह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता हैं और तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं। मोदी ऐसे नहीं हैं, जो किसी की मदद से उपर उठे हों। वह चुनाव आयोग द्वारा कराए गए चुनावों में लोगों द्वारा चुने जाने पर उनके प्रतिनिधि बनकर आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विश्वविद्यालय एक ऐसी जगह होनी चाहिए जहां विभिन्न विचारों पर बहस हो। इस तरह का फैसला समझ से बाहर है, खासकर तब जबकि वह एक अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया हो।’

प्रभु ने कहा, ‘गुजरात भारत का अग्रणी विकसित और औद्योगिक राज्य है। सभी उद्यमी गुजरात आ रहे हैं, फिर वे चाहे टाटा हों या अंबानी या फिर कोई अन्य वैश्विक उद्यमी नेता।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wharton, Narendra Modi, Shiv Sena, नरेंद्र मोदी, शिवसेना नेता, सुरेश प्रभु, व्हार्टन यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com