विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2021

दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब दो लाख विद्यार्थी सोमवार से शुरू हो रही ऑनलाइन परीक्षा में होंगे शामिल 

डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि परीक्षा शाखा के अधिकारियों ने रविवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों के साथ मूल्यांकन और परिणाम के तरीकों पर चर्चा की.

दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब दो लाख विद्यार्थी सोमवार से शुरू हो रही ऑनलाइन परीक्षा में होंगे शामिल 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कक्षा के अंतिम सेमेस्टर के करीब दो लाख विद्यार्थी सोमवार से आयोजित ऑनलाइन ओपन बुक (किताब का सहारा लेकर) परीक्षा में हिस्सा लेंगे. डीन (परीक्षा) डीएस रावत ने कहा कि परीक्षा शाखा के अधिकारियों ने रविवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों और नोडल अधिकारियों के साथ मूल्यांकन और परिणाम के तरीकों पर चर्चा की.

DU के 70 कॉलेज से DUSU ने कहा, क्लियर करें पेंडिंग रिजल्ट, असाइनमेंट जमा करने के लिए दें एक्स्ट्रा समय

रावत ने कहा कि उन्होंने कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से कहा कि वे उन विद्यार्थियों को ‘गोपनीय परिणाम' दे सकते हैं, जिन्हें दाखिले के लिए इसे विदेशी विश्वविद्यालयों में जमा कराना है. परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे विद्यार्थियों को रावत की तरफ़ से रविवार रात में परीक्षा के दिशानिर्देश संबंधी ईमेल मिल जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUTA) ने शनिवार को DU के 70 कॉलेजों के प्राचार्यों और शिक्षकों से रुके हुए परिणामों को समाप्त करने और छात्रों को ABE परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने के लिए कई मौके देने का अनुरोध किया.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) ने एक बयान में कहा कि उसने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक संघ (DUPA) के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) को अपनी मांगों को प्रस्तुत किया. छात्र संघ ने यह भी आग्रह किया कि अन्य मांगों के अलावा, कॉलेजों द्वारा मूल्यांकन आधारित मूल्यांकन (EVA) के अंकन में उपस्थिति नहीं जोड़ी जानी चाहिए.

बयान में कहा गया है, "लंबित सेमेस्टर के कई विषयों के परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया शिक्षकों को लंबित पेपर को जल्द से जल्द साफ करने का निर्देश दें."इसमें कहा गया है कि अपने असाइनमेंट-आधारित परीक्षा (ABE) देने वाले मध्यवर्ती वर्षों के छात्रों को अपना असाइनमेंट जमा करने का एक और मौका दिया जाना चाहिए. इसने कॉलेजों से "बिना मूल्यांकन के" प्रैक्टिकल फिर से करने का भी अनुरोध किया. 

कोरोना की दूसरी लहर में DU का बड़ा नुकसान, 40 दिनों में 60 से ज्यादा शिक्षकों-स्टाफ की मौत

बयान में कहा गया है, "यह देखा गया है कि ऑनलाइन मोड में सीखने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है, विशेष रूप से प्रैक्टिकल विषयों में.  इसलिए हम सुझाव देते हैं कि प्रैक्टिकल विषयों को बिना मूल्यांकन के फिर से आयोजित किया जाए, केवल उन लोगों के लिए सीखने के लिए जो इसे चुनना चाहते हैं. "

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना की दूसरी लहर से दिल्ली विश्वविद्यालय को भारी नुकसान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: