दिल्ली के शकूरपुर इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला मकान की चौथी मंज़िल से गिरती हुई दिखाई दे रही है. वहीं गिरने के बाद एक शख्स उसको कंधे पर रखकर ले जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक 13 फरवरी की रात करीब 1 बजकर 16 मिनट पर पीसीआर कॉल हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज का दौरान मौत हो गई.
जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें देखा गया कि महिला के नीचे गिरने के बाद एक शख्स आता है जो महिला को अपने कंधे पर रखकर वहां से ले जाता हुआ दिखाई देता है. फिर वो शख्स उस महिला को छोड़कर फरार हो जाता है. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुँचती है और बेसुध पड़ी महिला को अस्पताल ले जाती है, जहां उसकी मौत हो जाती है.
पुलिस ने हत्या का मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कंधे पर रखकर कुछ दूर ले जाने और फिर महिला को छोड़कर फरार होने वाले शख्स की पहचान 35 वर्षीय मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और यूपी पुलिस की मदद से आरोपी मुकेश तक पहुंची और बिहार भाग रहे मुकेश को और उसके साथी जितेन को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. फरार होने के लिए आरोपी ने अपनी कार का इस्तेमाल किया था. मुकेश अपने पालतू डॉग को भी अपने साथ ले गया था.
अब पुलिस पता लगा रही है कि महिला की मौत गिरने से हुई है या फिर मुकेश ने महिला को छत से धक्का दिया है? फिलहाल पुलिस ने 302 यानी हत्या का मुदकमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी मुकेश प्लेसमेन्ट एजेंसी चलाता था और मृतक महिला रश्मि जो झारखंड की रहने वाली है, वो काम के सिलिसले में मुकेश के पास आई थी. 22 वर्षीय रश्मि और मुकेश के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं