
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी, #KheloIndiaYouthGames)-2019 में मेजबान प्रदेश महाराष्ट्र ने कुल 228 पदक हासिल करते हुए खेलों (#SAI #KheloIndia #KIYG2019 #KheloIndiaYouthGames) का अंत पदकतालिका में पहले स्थान के साथ रहते हुए किया. उसके हिस्से 85 स्वर्ण, 62 रजत और 81 कांस्य पदक आए. हरियाणा (62 स्वर्ण) और दिल्ली (48 स्वर्ण) तीसरे नंबर पर रहे. केआईवाईजी का रविवार को यहां समापन हुआ. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के खेल मंत्री विनोद तावड़े ने यहां शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के बैडमिंटन हॉल में आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
#Khelo5MinuteAur - the Maharashtra way!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2019
The host state dominated right from the opening day to take home the , followed by Haryana and Delhi in 2nd and 3rd place respectively.
Here's how the medals tally looks like after the #KheloIndia Youth Games 2019. pic.twitter.com/s1Z9rNE4Cu
जावड़ेकर ने इस मौके पर कहा कि खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन ने प्रधानमंत्री के 'पांच मिनट और' के संदेश को सार्थक किया है. साथ ही कहा कि सरकार हर स्कूल में एक घंटे के गेम पीरियड को लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. वहीं, तावड़े ने कहा कि वह 'सिर्फ पांच मिनट' नहीं चाहते बल्कि 50 मिनट चाहते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई भी की.
यह भी पढ़ें: Malaysian Masters: साइना नेहवाल का अभियान भी खत्म, सेमीफाइनल में कैरोलिना मारिन से हारीं
The #KheloIndia Youth Games 2019 ???? comes ???? to Maharashtra! ????????
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2019
Here's how they celebrated after the triumph! #Khelo5MinuteAur pic.twitter.com/HmXet0OZhX
अंतिम दिन 15 स्वर्ण पदक दांव पर थे, जिनमें से आठ पदक तीरंदाजी में थे, जहां मेजबान महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा ने दो-दो पदक जीते, दिल्ली और पंजाब ने एक-एक पदक जीते. हरियाणा ने महिलाओं के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. यह हरियाणा का हॉकी में तीसरा स्वर्ण है जबकि उत्तर प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडु और केरल ने वॉलीबाल में एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
VIDEO: पिछले दिनों मेघायल में फुटबॉल के प्रति रुझान काफी बढ़ा है.
टेबल टेनिस में गुजरात के मानुश शाह ने अंडर-21 वर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया जबकि सुरभि पटवारी ने महिलाओं के अंडर-21 वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं