आर्युवेद में ऐसी मान्यता है कि तांबे के बर्तन का पानी तीन दोषों वात, पित्त और कफ को दूर करने में मदद कर सकता है. साथ ही तांबे के बर्तन में पानी पीने के पीने के फायदों में जोड़ों के दर्द से राहत मिलना भी शामिल है. कहा जाता है कि तांबे के बर्तन में कम से कम 6 से 8 घंटे तक पानी रखा होना चाहिए. यहां हम तांबे के बर्तन में पानी पीने के कुछ कमाल के फायदों के बारे में बता रहे हैं.
Best Flour For Diabetes: डायबिटीज में खानी चाहिए इन 5 आटों से बनी रोटी, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल!
तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Water In A Copper Vessel
1. डाइजेशन सिस्टम करे दुरूस्त
तांबा पेट, लिवर और किडनी सभी को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है. इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो पेट को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टिरिया को मार सकते हैं, जिस वजह से पेट में अल्सर और इंफ्केशन होने की आशंका कम होती है. इसके साथ ही तांबा पेट संबंधी बीमारियां जैसे एसिडिटी और गैस से भी बचाता है.
पाचन से जुड़ी हर समस्या के लिए रामबाण हैं ये योगासन, यहां जानें अभ्यास करने का आसान तरीका!

Benefits Of Copper Vessel Water: तांबे के बर्तन में पानी पीने से इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है.
2. जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत
तांबे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ दर्द से राहत दिलाती है, खासकर जोड़ों के. इसीलिए इस पानी को अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों को ज़रूर पीना चाहिए. इसके साथ ही तांबा हड्डियों और इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रॉन्ग बनाने में फायदेमंद माना जाता है.
Ayurvedic Immunity Booster: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपने दूध में मिलाएं ये 6 चीजें, रोजाना रात को सोने से पहले करें सेवन!
3. लंबे समय तक रखे जवां
तांबे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स चेहरे की फाइन लाइन्स और झाइयों को खत्म करता है. ये फाइन लाइन्स को बढ़ाने वाले सबसे बड़े कारण यानी फ्री रैडिकल्स से बचाकर स्किन पर एक सुरक्षा लेयर बनाता है, जिस वजह से आप लंबे समय तक जवां रहते हैं.
4. वजन करे कम
अगर आपको जल्दी वजन कम करना है तो तांबे के बरतन का पानी पीएं. ये पानी आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर कर बुरे फैट को शरीर से बाहर निकालता है. ये पीने शरीर में सिर्फ ज़रूरी फैट्स रखने में मदद करता है. पेट की चर्बी को कम करने के लिए तांबे के बर्तन में पानी पीना फायदेमंद हो सकता है.
5. घाव को करे जल्दी ठीक
तांबे में मौजूद एंटी-वाइरल, एंटी- बैक्टिरियल और एंटी-इंफ्लेटरी प्रॉपर्टीज़ किसी भी तरह के घाव और जख्म को जल्दी भरने में मदद कर सकती हैं. ये इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग कर नए सेल्स बनाने भी सहायक हो सकता है, जिस वजह से घाव जल्दी भर जाते हैं. बाहरी घाव से जल्दी तांबे का पानी अंदरूनी घाव को ठीक करता है.
हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Why Vitamin C Is Important: शरीर के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी? इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ये हैं 6 बड़े कारण!
गर्मियों में बढ़ जाती है पेट दर्द, लूज मोशन की समस्या, ये 6 घरेलू उपाय हैं रामबाण इलाज!
Home Remedies For Fat Loss: मोटापा घटाने के ये घरेलू उपाय हैं कारगर, आसानी से घटा सकते हैं वजन!
Monsoon Diet Tips: इस मॉनसून में हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये डाइट, नहीं पड़ेंगे बीमार!