विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

स्वाद और सेहत: एक नारियल से पाएं कई फायदे...

सलाद व चटनी और दही वाले करी में आप जैतून तेल के बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

स्वाद और सेहत: एक नारियल से पाएं कई फायदे...
हमारे किचन में ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं जो हमें अच्छी सेहत और बाजार में उपलब्ध कैमिकल वाले सामान से बचाने में बेहतर भुमिका निभाएगा. नारियल न सिर्फ आपके शरीर को पोषण प्रदान करता है बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. एक नजर नारियल के उन फायदों पर जो आपको मिल सकते हैं. 


खाने में नारियल का इस्तेमाल : 


* नारियल मिठाई आदि मीठे पदार्थो का स्वाद बढ़ा सकता है. अपने पसंदीदा मीठे व्यंजन में कद्दूकस किया हुआ नारियल या नारियल दूध मिलाएं. नारियल के आटे से आप केक या पाई बनवा सकती हैं, जो बेहद स्वादिष्ट होता है. 

* तरबूज, संतरे या स्वीट लाइम (मौसम्बी) के जूस में आप नारियल पानी मिलाकर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकती हैं. मेहमानों को भोजन कराने के बाद कोकम फल और नारियल दूध से बनी सोल करी सर्व करें जो पाचन में मददगार साबित होता है. 

* सलाद व चटनी और दही वाले करी में आप जैतून तेल के बजाय नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. 
 




त्वचा की देखभाल के लिए नारियल का उपयोग : 

* नारियल का इस्तेमाल प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में भी किया जा सकता है. नारियल आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखता है और इसे दिन भर पोषित रखता है. वर्जिन कोकोनट ऑयल (नारियल तेल) को आप चाहें तो इसमें बिना कुछ मिलाएं इसे चेहरे पर लगा सकती हैं या फिर अपने डेली मॉइश्चराइजर में इसकी कुछ बूंदें मिलाकर भी लगा सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा में चमक आएगी. 

* नारियल न सिर्फ आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि नैचुरल टोनर के रूप में भी काम करता है. उसमें मौजूद वसा त्वचा को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं. 

* नारियल में मौजूद टोनिंग के गुण मुंहासों को भी रोकते हैं. 

* मेकअप हटाने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. थोड़ा सा नारियल तेल लेकर हल्के हाथों से त्वचा पर मलें, इससे सारा मेकअप और अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और आपकी त्वचा कोमल होगी. 

और ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com