विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2021

Benefits of Bajra Roti: बाजरे की रोटी खाने के चार गजब के फायदे

Health Benefits of Bajra Roti: बाजरे का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. बाजरा राजस्थान और गुजरात में सबसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक है. बाजरे का सेवन ज्यादातर आटे के रूप में किया जाता है.

Benefits of Bajra Roti: बाजरे की रोटी खाने के चार गजब के फायदे
Bajra Roti: बाजरा से बहुत सारी चीज़ें भी बनाई जाती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाजरे की रोटी को डायबिटीज में काफी अच्छा माना जाता है.
बाजरे में भऱपूर मात्रा में फाइबर के गुण पाए जाते हैं.
बाजरे के सेवन से एनर्जी को बूस्ट किया जा सकता है.

Health Benefits of Bajra Roti: बाजरे का सेवन सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. बाजरा की खेती मुख्य रूप से भारत राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में होती है. बाजरा से बहुत सारी चीज़ें भी बनाई जाती है, जैसे की बाजरे की खिचड़ी, पूड़ी, मोठ, चीला, हलवा, दलिया और बीयर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बाजरा से बनाई हुई डिश हमारे स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद होती है. बाजरा राजस्थान और गुजरात में सबसे लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक है. बाजरे का सेवन ज्यादातर आटे के रूप में किया जाता है. यह रंग में भूरा है. बाजरे में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. बाजरे की रोटी को डायबिटीज में काफी अच्छा माना जाता है. तो चलिए आज हम आपको बाजरे की रोटी खाने के फायदों के बारे में बताते हैं. 

बाजरे की रोटी खाने के फायदेः (Bajra Ki Roti Khane Ke Fayde)

1. दिलः

बाजरे की रोटी के सेवन से दिल को दुरुस्त रखा जा सकता है. बाजरा कोलस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मददगार माना जाता है. इसमें पाए जाने वाले मैग्नीशियम और पोटैशियम के गुण दिल से जुड़े खतरों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

2. पाचनः

बाजरे में भऱपूर मात्रा में फाइबर के गुण पाए जाते हैं. बाजरे की रोटी को डाइट में शामिल कर पाचन तंत्र को बेहतर किया जा सकता है. बाजरे की रोटी कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है.

5almul8g

बाजरे की रोटी को डाइट में शामिल कर पाचन तंत्र को बेहतर किया जा सकता है. Photo Credit: iStock

3. डायबिटीजः

डायबिटीज आज के समय की एक गंभीर समस्या में से एक है. बाजरे की रोटी को डायबिटीज में काफी फायदेमंद माना जाता है. बाजरे की रोटी से डायबिटीज की समस्या को कम किया जा सकता है.

4. एनर्जीः

बाजरे में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो एनर्जी के अच्छे सोर्स माने जाते हैं. बाजरे के सेवन से एनर्जी को बूस्ट किया जा सकता है. अगर आपको एनर्जी की कमी महसूस होती है जो आप अपनी डाइट में बाजरे की रोटी को शामिल कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Soaked Black Gram: भीगे काले चने खाने के 6 कमाल के फायदे

Foods For Gut Health: आंतों को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 फूड्स

Food For Bones: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए रोज खाएं ये चार चीजें!

Pudina Drinks: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए इन पांच पुदीना ड्रिंक को करें ट्राई!

Benefits Of Kakdi: गर्मियों में जरूर खाएं ककड़ी नहीं होगी पानी की कमी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: