
Dhanteras 2020: इस वर्ष 13 नवंबर, शनिवार को (Dhanteras) धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की (Trayodashi tithi) त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इसे धन्वंतरि (Dhanvantari) जयंती के नाम भी जाना जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. ऐसा कहा जाता है कि भगवान धन्वतंरि की पूजा से अरोग्यता की प्राप्ति होती है. इस दिन वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी (Gold and Silver) की खरीदारी करते हैं, माना जाता है कि इस दिन नए उपहार, सिक्का, बर्तन व गहनों की खरीदारी करना शुभ रहता है. ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे. लेकिन धनतेरह के दिन कुछ चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है. जैसे, धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. कांच का सामान, धनतेरस के दिन काले रंग की चीजें आदि को घर पर नहीं लाना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं धनतेरस के दिन पूजा और खरीदारी का शुभ समय.
धनतेरस भोग रेसिपीः
दिवाली के लिए घर पर कैसे बनाएं इस लोकप्रिय बंगाली मिठाई को - Recipe Video Inside

दूध से खोया बनाया जाता है, खोए से कई तरह के व्यंजन बनाएं जा सकते हैं
धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए खास भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए, जबकि धन्वंतरि को पीली मिठाई और पीली चीज प्रिय है. इस दिन पूजा में माता लक्ष्मी को भोग लगाने के लिये नैवेद्य के रूप में सफेद मिठाई का प्रयोग किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको दूध से बनी मिठाई के बारे में बता रहे हैं. जिसे आप घनतेरस पर बना सकते हैं. दूध से खोया बनाया जाता है. खोए से कई तरह के व्यंजन बनाएं जा सकते हैं, खोए की बर्फी खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है. खोए की बर्फी इलाइची पाउडर और खोया को मिलाकर तैयार की जाती है. इस बर्फी को त्योहार और व्रत और भोग के लिए प्रयोग किया जा सकता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
धनतेरस के दिन किसकी करें पूजाः
धनतेरस के दिन लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन कुबेर की पूजा भी की जाती है. कुबेर भगवान को धन का अधिपति कहा जाता है. माना जाता है कि पूरे विधि- विधान से जो भी कुबेर देव की पूजा करता है, उसके घर में कभी धन संपत्ति की कमी नहीं रहती है. इस दिन धन्वंतरि का पूजन भी करें.
स्वाद और सेहत दोनों के लिए बनाएं लौकी का टेस्टी हलवा, फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें
धनतेरस पूजा विधिः
धनतेरस के दिन सबसे पहले विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करें, उसके बाद देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करें, पूजा शुरू करने से पहले नए कपड़े के टुकड़े के बीच में मुट्ठी भर अनाज रखा जाता है. कपड़े को किसी चौकी या पाटे पर बिछाना चाहिए. कलश पानी से भरें, उसमें गंगाजल मिला लें. इसके साथ ही सुपारी, फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने और अनाज भी इस पर रखें. कुछ लोग कलश में आम के पत्ते भी रखते हैं. पूजा में फूल, फल, चावल, रोली-चंदन, धूप-दीप का उपयोग करना चाहिए. इस दिन पूजा में भोग लगाने के लिये नैवेद्य के रूप में सफेद मिठाई का प्रयोग किया जाता है. माना जाता है कि माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.
धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्तः
12 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त
रात्रि 11:30 से 1:07 बजे तक
13 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
सुबह 5:59 से 10:06 बजे तक
सुबह 11:08 से दोपहर 12:51 बजे तक
दोपहर 3:38 मिनट से शाम 5:00 बजे तक
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Benefits Of Coriander Seed: कई स्वास्थ्य समस्याओं का रामबाण इलाज है धनिया, जानें ये 5 लाभ!
Benefits Of Herbal Tea: सर्दियों के मौसम में खुद को हेल्दी रखने के लिए ट्राई करें ये 4 हर्बल टी
Immunity-Boosting Diet: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें अदरक की बर्फी, यहां जानें रेसिपी
Diabetes: डायबेटिक डाइट में शामिल कर सकते हैं मेथी मूंग दाल, जाने मेथी से होने वाले फायदे
Winter Diet: सर्दी में इम्युनिटी को बढाने में मदद कर सकती है यह स्वादिष्ट गुड़ की चटनी
Badam Barfi Recipe: दिवाली पर इन तीन चीजों से फटाफट बनाएं बादाम की बर्फी, यहां देखें वीडियो
Curry Leaf Tea Recipe: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें करी पत्ता टी, यहां जानें रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं