'शुगर' की मरीजों के लिए रामबाण है 'गुड़मार', पूरे दिन कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर, जानिए किस तरह और कब करना चाहिए सेवन

Gurmar benefits in Diabetes: ‘जिस तन लागे, सो तन जाने...’ शुगर या डायबिटीज ऐसी बीमारी है, जिसकी जकड़ में मरीज का न केवल मनपसंद खाना छूट जाता है, बल्कि आए दिन नई-नई शारीरिक पीड़ा से भी गुजरना पड़ता है. ऐसे में आयुर्वेद के पास गुड़मार या मधुनाशिनी के रूप में ऐसी जड़ी-बूटी है, जो उनके लिए अमृत के समान है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gurmar Benefits: शुगर मरीजों के लिए फायदेमंद है गुड़मार.

Gurmar benefits in Diabetes: ‘जिस तन लागे, सो तन जाने...' शुगर या डायबिटीज ऐसी बीमारी है, जिसकी जकड़ में मरीज का न केवल मनपसंद खाना छूट जाता है, बल्कि आए दिन नई-नई शारीरिक पीड़ा से भी गुजरना पड़ता है. ऐसे में आयुर्वेद के पास गुड़मार या मधुनाशिनी के रूप में ऐसी जड़ी-बूटी है, जो उनके लिए अमृत के समान है. 

‘गुड़मार' का पौधा मध्य भारत, दक्षिण भारत और श्रीलंका में पाया जाता है. यह बेल (लता) के रूप में होता है. इसकी पत्ती को खा लेने पर किसी भी मीठी चीज का स्वाद लगभग एक घंटे तक के लिए समाप्त हो जाता है. इसे खाने के बाद गुड़ या चीनी की मिठास खत्म हो जाती है. इसकी पत्तियां खाने के बाद रेत के समान लगती हैं.

दरअसल, ‘गुड़मार' एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसे ‘मधुनाशिनी' भी कहा जाता है. ‘गुड़मार' को मधुमेह यानी डायबिटीज के इलाज के लिए बहुत ही प्रभावी माना जाता है. कहा जाता है कि ‘गुड़मार' शरीर में ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने और इंसुलिन उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है.

एक कप उबलते पानी में डालें एक चुटकी जायफल पाउडर, रात को सोने से पहले कर लें सेवन, फिर देखें कमाल

जानकारी के अनुसार, ‘गुड़मार' ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है. इसमें मौजूद जिम्नेमिक एसिड शरीर में ग्लूकोज के अवशोषण को कम करता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है. इसके अलावा, यह इंसुलिन हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है.

साथ ही, ‘गुड़मार' का पत्ता चबाने से मुंह में मीठे का स्वाद भी महसूस नहीं होता, जिससे मीठा खाने की लत भी कम हो जाती है. इसके साथ ही, यह वजन घटाने में भी मददगार होता है. यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शरीर से फैट (चर्बी) कम होता है.

Advertisement

यही नहीं, ‘गुड़मार' को कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग से बचाव के लिए भी कारगर माना गया है. यह कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को नियंत्रित करता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है. गुड़मार का सेवन करने के लिए इसके पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

1 महीने तक रोज रात में सोने से पहले खा लें 2 कीवी, फिर देखें कमाल, इन लोगों को तो जरूर खाना चाहिए

Advertisement

कैसे करें गुड़मार का सेवन 

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आप खाली पेट गुड़मार की कुछ पत्तियों को चबाकर खा लें, और इसके बाद एक गिलास पानी पी लें. यह आपके बल्ड शुगर को पूरे दिन नॉर्मल बनाए रखने में मदद करेगा. 

इसके अलावा आप चाहे तो एक गिलास पानी में आधा चम्मच गुड़मार का पाउडर मिलाकर इसका सेवन कर लें. आप लंच और डिनर के आधा घंटा पहले इसका सेवन कर लें. 

Advertisement

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Dhananjay Munde Resign: महायुति सरकार के मंत्री का इस्तीफा, सरपंच हत्या का आरोपी था दाहिना हाथ