विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

Viral Video: दादी ने पहली बार खाया पेरी-पेरी फ्राई, फिर दिया ऐसा रिएक्शन, जिसे देख यूजर ने दिए ऐसे कमेंट...

Viral Video: हम सभी जानते हैं कि हमारे दादा-दादी और अन्य बड़े रिश्तेदार ट्रेडिशनली कुक रेसिपीज ही पसंद करते हैं. खाने के लिए उन्हें केवल दाल चावल, रोटी और सब्जी की एक सिंपल प्लेट की आवश्यकता होती है.

Viral Video: दादी ने पहली बार खाया पेरी-पेरी फ्राई, फिर दिया ऐसा रिएक्शन, जिसे देख यूजर ने दिए ऐसे कमेंट...
Viral Video: इस वीडियो को अब तक 6.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Viral Video: हम सभी जानते हैं कि हमारे दादा-दादी और अन्य बड़े रिश्तेदार ट्रेडिशनली कुक रेसिपीज ही पसंद करते हैं. इंडल्जेंस के लिए उन्हें केवल दाल चावल, रोटी और सब्जी की एक सिंपल प्लेट की आवश्यकता होती है. हो सकता है कि हर बार जब हम उनका परिचय कराते हैं तो वे मॉर्डन डिशेज ट्राई करने के लिए तैयार नहीं होते. इसके अलावा, भले ही वे इसकी बाइट लें, वे फ्लेवर का आनंद नहीं ले सकते हैं. लेकिन, कभी-कभी, हमारी इल्डर जेनरेशन के मेंबर में से एक वास्तव में हमारे स्पेशल फास्ट फूड का टेस्ट पसंद करते हैं. एक न्यू डिश ट्राई करते समय उनका एक्साइटमेंट और रिएक्शन देखने लायक होता है! और इंटरनेट के लिए धन्यवाद, हमें हाल ही में किसी की दादी को पहली बार पेरी-पेरी फ्राइज़ ट्राई करते हुए देखने को मिला!

यूजर @jaipariek द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, हम उनकी दादी को पहली बार पेरी-पेरी फ्राई ट्राई करते हुए देख सकते हैं. पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने फैंस  को बताया कि जब वे मैकडॉनल्ड्स से गुजर रहे थे तो उन्होंने अपने लिए खाना लेने का फैसला किया. वह चाहते थे कि उनकी दादी भी यह देखें कि उनके पास क्या है, तो उनकी दादी ने इसके लिए मना कर दिया. हालांकि, उसे समझाने के बाद, उसने पेरी-पेरी फ्राइज़ की कोशिश की और वास्तव में उन्हें पसंद आया! अब, जब वह उससे पूछता है कि उसे बाजार से आगे क्या लाना है, तो वह कहती है, "वो आलू वाली चीज और मिर्ची, यहां वीडियो पर एक नजर डालेंः
 

Curd And Yogurt: कहीं आप भी तो नहीं करते दही और योगर्ट को एक समझने की गलती, जानें इन दोनों में क्या है अंतर

जब से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, तब से इसे 6.2 मिलियन बार देखा जा चुका है, इसे 553 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दी है और अपने कमेंट्स भी शेयर किए हैं. नीचे कुछ रिएक्शन को देखेंः 

Dhokla Recipe: ढोकला बनाने की इतनी आसान रेसिपी इससे पहले नहीं देखी होगी, आज ही करें ट्राई

"यह देखकर मुझे अपनी दादी की बहुत याद आ रही है. वह भी ऐसी थी."
"मेरी नानी को बड़ा रैप और गार्लिक ब्रेड बहुत पसंद है."
"मेरी नानी को पिज्जा खाना बहुत पसंद है.
"मैं अपनी दादी को भी ले जाऊंगा और उसे ये फ्राई खिलाऊंगा."
"अद्भुत. इसने बिल्कुल मेरा दिन बना दिया."
"मुझे अपने दादा-दादी को हमारे पसंदीदा फूड का आनंद लेते हुए देखना अच्छा लगता है!

स्ट्रीट फूड्स खाने के शौकीन हैं? ट्राई करें ये टेस्टी वेज मोमोज़ रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com