विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

Mother's Day 2022: मदर्स डे पर अपनी मां को होममेड वनिला केक बना कर दें सरप्राइज

Mother's Day 2022: हर साल मदर्स डे (Mothers Day 2022) मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मदर्स डे वो एक सुंदर दिन है, जो दुनिया भर की सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाता है.

Mother's Day 2022: मदर्स डे पर अपनी मां को होममेड वनिला केक बना कर दें सरप्राइज
Mother's Day 2022: मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

Mother's Day 2022: हर साल मदर्स डे (Mothers Day 2022) मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. मदर्स डे वो एक सुंदर दिन है, जो दुनिया भर की सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाता है. आजकल सोशल मीडिया के चलते ये दिन काफी प्रचलित हो गया है, और सभी की जानकारी में आने लगा है. इस दिन को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं, कोई अपनी मां को संदेश भेजकर तो कोई उन्हें कई तरह के सरप्राइज और गिफ्ट देकर. इस दिन की शुरूआत 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास कर की थी. जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इसके बाद ही मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.  

होममेड वनिला स्पॉन्ज केक बनाने की विधि- How To Make Homemade Vanilla Sponge Cake Recipe:

मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता है. कहा भी जाता है कि दुनिया में एक मां का ही प्यारा ऐसा होता है, जो बिना किसी शर्त और उम्मीद के होता है. मां के लिए कुछ भी कहना शब्दों में काफी नहीं है, दुनिया की किसी भी चीज के सामने मां का प्यार सबसे ऊपर है. वैसे तो मां के प्रति अपने प्यार को जताने के लिए एक दिन काफी नहीं है. मगर फिर भी आप अपनी मां को इस मदर्स डे स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए होममेड वनिला स्पॉन्ज केक बना सकते हैं. 

fesh232

सामग्री-

  • मैदा
  • बेकिंग पाउडर
  • बटर
  • चीनी
  • अंडा
  • वनिला एसेंस

विधि-

  1. एक बाउल में नमकीन बटर लें और इसे 5 मिनट के लिए फेंटे जब तक इसका रंग बदलना शुरू न हो जाए. 
  2. फिर इसमें पीसी हुई चीनी डालें और चीनी को अच्छी तरह मिलाएं.
  3. एक बार में 3 अंडे डालें, और हर बार एक अंडा डालने के बाद इसे फेंटें.
  4. इसे तब तक फेंटे जब तक आपको एक क्रीमी में मिक्सचर न मिल जाए.
  5. फिर वनिला एसेंस मिलाएं और 30 सेकंड के लिए फिर से फेंटें.
  6. अब मैदा लें, बेकिंग पाउडर डालें और दोनों को एक छलनी से छानते हुए एक बाउल में डालें.
  7. मैदे को अब बहुत ही आराम से अंडे और बटर के बैटर में डालें. 
  8. अब बेकिंग ट्रे / पैन को चिकना करें. बटर पेपर के साथ लाइन करें और इसे ऊपर से चिकना करें. 
  9. इसके किनारों पर थोड़ा सा आटा छिड़क लें. 
  10. अब इसमें केक बैटर को डालें और बराबर फैलाएं. 
  11. प्रीहीटेड ओवन में केक को 30 से 40 मिनट के लिए बेक ​करें.
  12. केक तैयार है इसे सर्व करें.

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com