विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2017

ऑस्कर में विदेशी भाषाओं की फिल्मों के लिए ज्यादा श्रेणियां होनी चाहिए : प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, “दुनियाभर से लोगों को चुनने के लिए मैं अकेडमी की आभारी हूं.

ऑस्कर में विदेशी भाषाओं की फिल्मों के लिए ज्यादा श्रेणियां होनी चाहिए : प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि ऑस्कर अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए श्रेणियां बढ़ानी चाहिए. अभिनेत्री अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएस) की नई सदस्य बनी हैं. प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, “दुनियाभर से लोगों को चुनने के लिए मैं अकेडमी की आभारी हूं. जब हम अकेडमी के सदस्य होते हैं तो अकेडमी हमारे विचार पूछती है. मेरे हिसाब से अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए सिर्फ एक कैटेगरी नहीं रखनी चाहिए, इसे बढ़ाना चाहिए.”

वहीं प्रियंका ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक टीवी सीरीज का सह-निर्माण करने की पुष्टि करने से मना किया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह काफी कंटेंट विकसित करने पर काम कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com