
संजय दत्त की बायोपिक में सोनम कपूर का कैमियो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक में सोनम का कैमियो.
राजकुमार हिरानी की फैन सोनम इस किरदार को निभाने के लिए रेडी थीं.
रणबीर और सोनम ने 'सावरियां' से डेब्यू किया था.
इस बायोपिक फिल्म के बारे में इंटरव्यू में सोनम ने बताया, "मैंने मौके का फायदा उठाया. मैंने रोल की परवाह नहीं की, बस कहा बताओ क्या करना है. अगर आप चाहते हैं कि मैं सिर्फ एक फ्रेम में चलूं तो इसके लिए भी मैं तैयार हूं." हालांकि, सोनम ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. बकौल सोनम, "दुर्भाग्यवश, मैं कुछ बता नहीं सकती. मैं राजकुमार हिरानी की बहुत बड़ी फैन हूं. उनकी हर फिल्म देखी है." बता दें, सोनम ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'सावरियां' से 2007 में डेब्यू किया था. इसके बाद जोड़ी ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. लेकिन अब संजय दत्त की बायोपिक में दोनों साथ नजर आएंगे.
राजू हिरानी ने पिछले दिनों आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की 60% शूटिंग खत्म हो चुकी है. इसका नेक्स्ट शेड्यूल न्यूयॉर्क में शूट होगा. राजू बताते हैं, "शूटिंग के लिहाज से 60 फीसदी काम हो चुका है. हम अब अपना नया शेड्यूल शुरू कर रहे हैं, जो जून के मध्य में खत्म होगा. इसके बाद अलग शेड्यूल न्यूयॉर्क में है."
संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर सोनम के अलावा कई स्टार्स अहम रोल में दिखाई देंगे. अनुष्का शर्मा (जर्नलिस्ट का किरदार), परेश रावल (सुनील दत्त), मनीषा कोइराला (नरगिस), करिश्मा तन्ना, विक्की कौशल, दीया मिर्जा और जिम सर्भ भी फिल्म में दिखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं