Advertisement

पेरिस फैशन वीक: डिजाइनर राल्फ एंड रूसो के लिए खूबसूरत राजकुमारी बन, रैम्प पर उतरीं सोनम कपूर

मशहूर डिजाइनर राल्फ एंड रूसो की ब्राइडल गाउन में सोनम कपूर राजकुमारी की तरह लग रही थीं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
पेरिस फैशन वीक में सोनम कपूर का अंदाज.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर हैं. न केवल फिल्मों में बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी फैशन स्टेटमेंट के जरिए सोनम लेटेस्ट ट्रेंड को प्रमोट करती हैं. फिल्म 'नीरजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोमवार को पेरिस फैशन वीक में न सिर्फ एंट्री की बल्कि इसकी शो-स्टॉपर बनीं. इंटरनेशनल डिजाइनर राल्फ एंड रूसो के ऑटम विंटर कलेक्शन की शो-स्टॉपर बन सोनम ने रैम्प वॉक किया. इस दौरान सोनम व्हाइट ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी राल्फ एंड रूसो के इस रायल आउटफिट को पहन जब सोनम कपूर रैम्प पर उतरीं तो वे किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.  सोनम कपूर की स्टाइलिस्ट और छोटी बहन रिया कपूर हर मौके पर उनके साथ मौजूद रहती हैं. लेकिन फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में व्यस्त होने की वजह से रिया उनके साथ इस फैशन शो का हिस्सा नहीं बन पाई. सोमवार रात रिया ने इंस्टाग्राम पर शो के कई फोटो और वीडियो साझा किए. रैम्प वॉक करते हुए सोनम का एक वीडियो पोस्ट कर रिया ने लिखा, "सोनम कपूर मैंने तुमसे कहा था कि मैं आत्मा के रूप में वहां मौजूद रहूंगी. कितनी खूबसूरत लग रही हो"बताते चलें कि, पेरिस से पहले सोनम लंदन में कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं. लंदन की सड़कों पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रहीं सोनम कपूर की अचानक मुलाकात एक्ट्रेस जूही चावला से हुई थीं.इसका जिक्र जूही ने ट्विटर पर किया था. साथ ही आनंद ने सोनम और जूही के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम में साझा की थी.फिल्म 'नीरजा' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सोनम की अगली फिल्म 'पैडमैन' है, जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे बहन रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में भी व्यस्त हैं. 

(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..)

Featured Video Of The Day
EVM Hacking: North West Mumbai Seat के नतीजे पर Election Commission का जवाब आया सामने | India@9

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: